Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsPNB Bank Employee Robbed by Four Looters in Jalesar

पीएनबी बैंक के कर्मी से लुट, दो आरेपी गिरफ्तार

Etah News - पीएनबी बैंक के चतुर्थ श्रेणी कर्मी से चार लुटेरों ने लूट की। पीड़ित से बाइक, मोबाइल और चार हजार रुपये लूट लिए। विरोध करने पर लुटेरों ने हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और दो बाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 8 Feb 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on
पीएनबी बैंक के कर्मी से लुट, दो आरेपी गिरफ्तार

बैंक से लौटते समय पीएनबी बैंक के चतुर्थ श्रेणी कर्मी से चार लुटेरों ने लूट कर ली। पीड़ित से बाइक, मोबाइल, हजारों की नकदी लूट ले गए। विरोध करने पर हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के साथ ही एफआईआर भी दर्ज कर ली है। बाल अपचारियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। कोतवाली जलेसर के गांव पिलखतरा निवासी दिनेश ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि कस्बा जलेसर स्थित पीएनबी बैंक में चतुर्थ श्रेणी पद पर तैनात है। छह फरवरी की रात को बैंक से वापस लौट रहे थे। रात साढ़े नौ बजे पिलखतरा मार्ग पर मकसूदपुर-पिलखतरा के मध्य पहुंचे। वहीं पर चार लुटेरों ने रोक लिया और हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गए। पीड़ित से मोबाइल, चार हजार रूपये, बाइक लूट ले गए। पीड़ित ने डायल-112 पुलिस को सूचना दी। रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची थी घटनास्थल का निरीक्षण किया था। शुक्रवार को पीड़ित ने कोतवाली में जाकर चार अज्ञात लुटेरों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में जलेसर पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए प्रकाश में आए दो बाल अपचारियों को पकड़ा। इनके कब्जे से लूटे हुए मोबाइल फोन, बाइक बरामद हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें