Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsNational Educational Association Seminar Honors Retired Teachers in Jaitra

नई शिक्षा नीति से विद्यालयों में बदला माहौल, शिक्षक होना सौभाग्य की बात

Etah News - राष्ट्रीय शैक्षिक संघ जैथरा इकाई ने कम्युनिटी हॉल में शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम में एमएलसी डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह और विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने सेवा निवृत्त शिक्षकों को सम्मानित...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 26 April 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
नई शिक्षा नीति से विद्यालयों में बदला माहौल, शिक्षक होना सौभाग्य की बात

नगर पंचायत के कम्युनिटी हॉल में राष्ट्रीय शैक्षिक संघ जैथरा इकाई ने शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, चैयरमेन विवेक गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी नेत्रपाल सिंह ने सेवा निवृत शिक्षकों को सम्मानित किया। गोष्ठी में एमएलसी डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की महती भूमिका होती है। शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण समय पर अनिवार्य है। विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने कहा कि शिक्षक होना सौभाग्य की बात है। सेवानिवृत्ति शिक्षकों सुरेश वीर सिंह, अशोक कुमार, अनुपम यादव, रवेन्द्र यादव तथा रवीन्द्र सिंह को फूलमाला पटुका पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। संचालन अतोष पाल सिंह ने किया गया। कार्यक्रम में शिक्षाविद प्रमोद सिंह, जिलाध्यक्ष संजय शर्मा, संरक्षक संतोष श्रीवास्तव, ब्लॉक अध्यक्ष सत्येंद्र पाल सिंह, ब्लॉक महामंत्री बिम्बसार बौद्ध, आलोक श्रीवास्तव, अश्वनी सिंह, दिनकर सिंह, अजय यादव, राजीव सिंह, अलका दीक्षित, प्रशांत कुमार,अवनीश कुमार, ममता शर्मा, रघुवीर सिंह अध्यापक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें