Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsNational De-Worming Day Health Department to Administer Albendazole Tablets to Children Aged 1-19

नेशनल डि-वार्मिग डे पर 10 लाख बच्चों को खिलायी जाएगी एल्बेंडाजोल टेबलेट

Etah News - स्वास्थ्य विभाग ने 10 फरवरी को नेशनल डि-वार्मिग डे पर 1 से 19 वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजोल टेबलेट देने की योजना बनाई है। 3498 स्कूलों और 1865 आंगनबाड़ी केन्द्रों में 10 लाख से अधिक बच्चों को यह गोली...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 8 Feb 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
नेशनल डि-वार्मिग डे पर 10 लाख बच्चों को खिलायी जाएगी एल्बेंडाजोल टेबलेट

दस फरवरी को नेशनल डि-वार्मिग डे पर एक से 19 वर्षीय बच्चे, किशोर युवाओं को एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाने की तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने कर ली है। सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 10 फरवरी को जनपद में डि-वार्मिग डे पर एक से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमिनाशक एल्बेंडाजोल गोली खिलायी जाएगी। उन्होंने बताया कि स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र पर 10 फरवरी को आशा, आंगनबाड़ी बच्चों, किशोर, युवाओं को गोली खिलाने का कार्य करेगी। इसके अलावा अभियान के दौरान 18 टीमों को एंबुलेंस के साथ जनपद में लगाया गया है। अभियान में गोली खाने से किसी बच्चे को कोई परेशानी होती है। इसको तत्काल निकट के सीएचसी, पीएचसी पर भर्ती कराने का कार्य कराया जा सकेगा। सीएमओ ने बताया कि अभियान में जिले के 3498 स्कूल, 1865 आंगनबाड़ी केन्द्र में पंजीकृत 10 लाख 06 हजार 200 बच्चों को आशा, आंगनबाडी गोली खिलाने का कार्य करेगी।

छूटे हुए बच्चों को मॉक-अप-डे पर खिलायी जाएगी दवा

सीएमओ ने बताय कि 10 फरवरी को स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों में दवा खाने से वंचित रहने वाले बच्चों, किशोर और युवाओं को मॉक-अप-डे पर गोली खिलायी जाएगी। मॉक-अप-डे का आयोजन 14 फरवरी को किया जाएगा, जिसमें आशा, आंगनबाड़ी कृमिनाशक गोली खिलाने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि इस गोली के सेवन से पेट में होने वाले कीड़ों से निजात मिलेगी।

पेट में कीड़े होने से बच्चों को हो सकती है बीमारियां

पेट में कीड़ने होने से बच्चों खून की कमी, आयरन की कमी से दस्त, ऐंठन, खुजलीदार खरोंच, खांसी, बुखार, वजन घटाना, कुपोषण के शिकार हो सकते हैं। इनसे बचाव के लिए वर्ष में दो बार छह-छह महीने पर कृमिनाशक टेबलेट सरकार की ओर से एक से 19 वर्ष तक के बच्चे, किशोर और युवाओं को खिलायी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें