Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsMystery Surrounds Suicide of Municipal Employee Dinesh Kumar in Jalesar

घर में कोई विवाद नहीं तो आखिर क्यों चतुर्थ श्रेणी कर्मी ने की आत्महत्या

Etah News - जलेसर में नगर पालिका के कर्मचारी दिनेश कुमार (36) ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। पत्नी ने सुबह बाथरूम में उसका शव फांसी के फंदे पर लटका पाया। पुलिस जांच कर रही है, जिसमें सीडीआर और...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 17 Feb 2025 06:54 PM
share Share
Follow Us on
घर में कोई विवाद नहीं तो आखिर क्यों चतुर्थ श्रेणी कर्मी ने की आत्महत्या

न घर में कोई विवाद था और न ही घर के बाहर। बावजूद इसके कर्मी ने आत्महत्या क्यों की। इसकी जांच जलेसर पुलिस ने शुरू कर दी है। जलेसर पुलिस सीडीआर से जानकारी जुटाएगी। साथ ही घरवालों के साथ-साथ पालिका के कर्मियों से भी जानकारी लेगी। कोतवाली जलेसर के मोहल्ला ब्राह्रमणपुरी निवासी दिनेश कुमार (36) पुत्र कालीचरण नगर पालिका परिषद जलेसर में चतुर्थ श्रेणी पद पर तैनात थे। अलग घर में पत्नी, दो बच्चों के साथ रहते थे। शनिवार शाम को ड्यूटी करके आए थे। रविवार सुबह पत्नी उठकर बाथरूम में पहुंची। बाथरूम का दरवाजा खोला। पति दिनेश कुमार का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला था। पोस्टमार्टम गृह पहुंचे मृतक के बड़े भाई विनोद कुमार ने हत्या की आशंका जताई थी। सोमवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत फांसी लगने से दम से घुटने से होना आया है। जलेसर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। कई पहलुओं को लेकर जांच की जा रही है। बता दें कि मृतक के दो भाई अलग-अलग घर में रहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें