Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsFarmers Protest in India Demand Investigation and Action from Administration

ऑल इंडिया किसान यूनियन ने तहसील परिसर में किया धरना प्रदर्शन

Etah News - ऑल इंडिया किसान यूनियन ने तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बंदर बांट की जांच, सरकारी चक रोड और नालियों की सफाई की मांग की। जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह लोधी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 25 Feb 2025 06:30 PM
share Share
Follow Us on
ऑल इंडिया किसान यूनियन ने तहसील परिसर में किया धरना प्रदर्शन

ऑल इंडिया किसान यूनियन ने मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में प्रदर्शनकारी किसानों ने बड़े मियां दरगाह पर हो रहे बंदर बांट की जांच सहित अन्य मांगों का निस्तारण कराये जाने को मांग की है। यूनियन जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि एक वर्ष से किसान यूनियन लगातार धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा रहा है। प्रशासन समस्या निस्तारण को ध्यान नहीं दे रहा है। सरकारी चक रोड, नाले-नाली खाली करने की सुधि नहीं है। जलेसर देहात ग्राम पंचायत में दर्जनों चकरोड किसानों ने दवा लिए हैं। किसानों को भारी असुविधा हो रही है। प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। तब यूनियर शीघ्र आंदोलन करने को विवश होगी। ज्ञापन में एसडीएम से जलेसर बड़े मियां दरगाह पर चढ़ाने की हो रहे बंदर बाट को रोकने, तहसील क्षेत्र में चकबंदी कराये जाने, आवारा पशुओं को रोकने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में स्वामी अमरानंद महाराज, रामसेवक शर्मा, ज्ञानेंद्र सिंह, यशपाल सिंह राजपूत शामिल रहे।

विद्यालयों में मनाई महाशिवरात्रि, बच्चों ने गुलाल से खेली होली

जलेसर। प्राइमरी विद्यालय में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय में बच्चों ने भगवान शिव, मां पार्वती एवं भगवान गणेश-कार्तिकेय की झांकियां प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा। आगरा रोड पर स्थित श्रीराम कान्वेंट स्कूल अध्यक्ष मनोज देवी ने महाशिवरात्रि पर्व की जानकारी दी। प्रधानाचार्य बृजेश चतुर्वेदी ने महाशिवरात्रि पर्व के धार्मिक महत्व को बच्चों में साझा किया। उन्हें सनातन धर्म से जोड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ धर्म शिक्षा भी अति आवश्यक है। तभी हमारा धर्म एवं राष्ट्र मजबूत होगा। गीतांशु कुशवाहा, संजय कुशवाहा, पुजारी कुशवाहा, चरण सिंह कुशवाहा, कोमल सिंह राजपूत, रमेश चंद्र राजपूत मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें