Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsFamily ID Progress Meeting Held in Collectorate to Boost Registration in Uttar Pradesh

फैमिली आईडी से पूरे परिवार की होगी पहचान, बनवाना नितांत आवश्यक

Etah News - कलक्ट्रेट सभागार में शनिवार को फैमिली आईडी प्रगति को लेकर बैठक आयोजित हुई। भविष्य में सभी सरकारी योजनाओं का लाभ फैमिली आईडी के माध्यम से ही मिल सकेगा।

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 26 April 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on
फैमिली आईडी से पूरे परिवार की होगी पहचान, बनवाना नितांत आवश्यक

कलक्ट्रेट सभागार में शनिवार को फैमिली आईडी प्रगति को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में फैमिली आईडी की प्रगति बढ़ाने, पात्रों को जोड़ने के संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग के राजकीय, सहायता प्राप्त, संस्कृत, वित्तविहीन, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड प्रधानाचार्य को फैमिली आईडी बनवाने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए।

जिला विद्यालय निरीक्षक डा. इंद्रजीत सिंह ने कहा कि फैमिली आईडी एक परिवार एक पहचान योजना है। इसमें उत्तर प्रदेश के हर एक परिवार की फैमिली आईडी बनना आवश्यक है। फैमिली आईडी ऐसा पहचान पत्र है।यह राज्य में परिवारों का व्यापक सटीक और प्रमाणित डेटाबेस बनाने का उद्देश्य है। फैमिली आईडी में पंजीकरण के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन किया जा सकता है। प्रधानाचार्य यह सुनिश्चित करें विद्यालय में कार्यरत स्वयं, स्थानीय शिक्षकों की फैमिली आईडी बनवाएं। राशन कार्ड से वंचित छात्र-छात्राएं, अभिभावकों को फैमिली आईडी बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में सभी सरकारी योजनाओं का लाभ फैमिली आईडी के माध्यम से ही मिल सकेगा। इस मौके पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रदीप कुमार, डीएसटीओ रेखा मिश्रा, प्रद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

जिला स्वच्छता समिति की बैठक 29 अप्रैल को

जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) कमेटी की बैठक 29 अप्रैल को सायं 4 बजे से विकास भवन सभागार में आयोजित की जायेगी। जिला पंचायत राज अधिकारी मुहम्मद जाकिर ने यह जानकारी दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें