Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah News95 Completion of Drinking Water Project in Jaithra Nagar Panchayat

जैथरा के हर घर को मई माह से पहले मिलने लगेगा शुद्ध पेयजल

Etah News - जल निगम ने जैथरा नगर पंचायत की पेयजल योजना का 95 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया है। 29 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाने से क्षेत्र के तीन हजार घरों को शुद्ध पानी मिलेगा। मार्च से अप्रैल के बीच शेष कार्य पूरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 13 Feb 2025 07:33 PM
share Share
Follow Us on
जैथरा के हर घर को मई माह से पहले मिलने लगेगा शुद्ध पेयजल

जल निगम ने जैथरा नगर पंचायत पेयजल योजना का 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया है। पाइप लाइन बिछाने के बाद नगर पंचायत क्षेत्र के हर घर को शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा। इसके बाद जैथरा नगर पंचायत वासियों को काफी राहत मिलेगी। गुरुवार को जल निगम शहरी एक्सईएन सैयद तारिक अली ने बताया कि नगर पंचायत जैथरा पेयजल योजना का निर्माण कार्य 95 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। जैथरा नगर पंचायत क्षेत्र के तीन हजार घरों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कुल 17.84 करोड़ रुपये की लागत से कुल 29 किलोमीटर पेयजल पाइप लाइन बिछाई जानी है। इसमें से 27 किलोमीटर लाइन बिछाई जा चुकी है, शेष 02 किलोमीटर लाइन बिछाई जा रही है। जबकि 2600 घरों को पेयजल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इसके अलावा कुल 01 ओवरहेड टैंक, 01 सीडब्लूआर ( क्लियर वाटर रिजर्व वायर) तथा 05 नलकूपों का निर्माण पूरा हो चुका है। इनमें फिनिशिंग व मशीनीकरण का कार्य चल रहा है। एक्सईएन ने बताया कि मार्च से अप्रैल तक शेष निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। जबकि मई माह से पहले जैथरा नगर पंचायत क्षेत्र के सभी घरों को निर्बाध रूप से पेयजल मिलना शुरू हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें