Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Employees created a ruckus after drinking alcohol in Muzaffarnagar Vikas Bhavan

मुजफ्फरनगर के विकास भवन में छलके जाम, आधी रात शराब पीकर कर्मचारियों ने मचाया उत्पात

मुजफ्फरनगर विकास भवन में एक बार फिर से रात में जाम छलके हैं। इस बार चार कर्मचारियों ने शराब पीकर ठुमके भी लगाए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने विकास भवन परिसर में उत्पात भी मचाया। रात में ड्यूटी पर तैनात चौकीदार द्वारा उक्त कर्मचारियों को रोका गया तो उसके साथ अभद्रता की।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, मुजफ्फरनगरThu, 30 Jan 2025 10:18 PM
share Share
Follow Us on
मुजफ्फरनगर के विकास भवन में छलके जाम, आधी रात शराब पीकर कर्मचारियों ने मचाया उत्पात

मुजफ्फरनगर विकास भवन में एक बार फिर से रात में जाम छलके हैं। इस बार चार कर्मचारियों ने शराब पीकर ठुमके भी लगाए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने विकास भवन परिसर में उत्पात भी मचाया। रात में ड्यूटी पर तैनात चौकीदार द्वारा उक्त कर्मचारियों को रोका गया तो उन्होंने चौकीदार के साथ अभद्रता की। उधर मामले की जानकारी मिलने पर उप कृषि निदेशक मौके पर पहुंचे। अब मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। उधर, मामले से उच्चाधिकारियों को भी अछूता रखा गया है।

विकास भवन एक बार फिर से मधुशाला बना है। तत्कालीन सीडीओ के कार्यकाल में विकास भवन के एक नाजिर द्वारा कुछ कर्मचारियों के साथ जाम छलकाए गए थे। इस दौरान पुलिस द्वारा छापेमारी की गई थी। इस बार विकास भवन में रात में दो विभाग के चार कर्मचारियों द्वारा जाम छलकाते हुए ठुमके भी लगाए गए हैं। बताया जाता है कि शराब पीने के बाद उक्त चारों कर्मचारियों द्वारा विकास भवन परिसर में उत्पात मचाया गया है। शिकायत पर रात में ही उप कृषि निदेशक संतोष कुमार मौके पर जांच करने पहुंचे। इस मामले में कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है। इस मामले को दबाते हुए उक्त कर्मचारियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि इसकी जानकारी विकास अधिकारी को भी है, लेकिन उनके द्वारा भी सही जवाब नहीं दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मचारियों का विरोध तेज, कल करेंगे देशव्यापी प्रदर्शन
ये भी पढ़ें:दरिदों के निशाने पर बेटियां, उरई और खीरी में युवतियां, कानपुर में बच्ची की हत्या

इस मामले में उप कृषि निदेशक संतोष कुमार यादव ने बताया कि मामले की शिकायत मिली थी। जिसके बाद वह रात में ही मौके पर विकास भवन पहुंचे। इस दौरान मौके पर कोई कर्मचारी नहीं मिल पाया। चौकीदार के द्वारा पूरे मामले की जानकारी दी गई है। कुछ फोटो दिखाए गए हैं, लेकिन वे साफ नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं विकास अधिकारी मत्स्यनाथ त्रिवेदी का कहना है कि इस मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। नाजिर को मौके पर बुलाकर पूछा गया है, लेकिन उनके द्वारा भी इस तरह की घटना से इंकार किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें