Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़dobara yahan aa mat jana premika saas ko lekar ghar pahunche premi bete ko pita ki dhamki

दोबारा इस गांव में घुस मत जाना, 'सास' को लेकर घर पहुंचे बेटे को पिता की धमकी, ग्रामीणों ने भी किया बहिष्कार

  • बेटी की शादी से नौ दिन पहले होने वाले दामाद के साथ भागने वाली महिला को लेकर चर्चे जब शुरू हुए हैं, खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया के अलावा गली-गली तक सास और दामाद के कांड को लेकर चर्चाएं हो रही हैं।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sat, 19 April 2025 08:10 PM
share Share
Follow Us on
दोबारा इस गांव में घुस मत जाना, 'सास' को लेकर घर पहुंचे बेटे को पिता की धमकी, ग्रामीणों ने भी किया बहिष्कार

बेटी की शादी से नौ दिन पहले होने वाले दामाद के साथ भागने वाली महिला को लेकर चर्चे जब शुरू हुए हैं, खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया के अलावा गली-गली तक सास और दामाद के कांड को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। अभी तक दोनों पुलिस हिरासत में थे, जिन्हें शुक्रवार को की शाम को छोड़ दिया गया। शनिवार को प्रेमी राहुल अपनी प्रेमिका 'सास' को लेकर अपने गांव पहुंचा। राहुल और उसकी प्रेमिका 'सास' के आने की खबर राहुल के पिता और गांव को पहले से थी। जैसे ही राहुल अपनी सास को लेकर गांव पहुंचा तो पिता ने जमीन पर पैर रखते ही कह दिया कि तुम दोनों ने कुल खानदान का नाम मिट्टी में मिला दिया है। पूरे गांव की इज्जत को नीलाम कर दिया है। राहुल की पिता ने धमकी देते हुए कहा कि दोबारा इस गांव में घुस मत जाना। मेरा तुमसे कोई संबंध नहीं है। मैं तुम्हारी शक्ल तक देखना नहीं चाहता। गांव वालों ने भी दोनों का बहिष्कार कर दिया।

मीडिया पर भड़की सास

होने वाले दामाद के साथ भागी सास को तीन दिन पहले पुलिस ने पकड़ लिया। इसके बाद उससे पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद शुक्रवार की देर शाम दोनों को छोड़ दिया गया। थाने से बाहर निकले तो मीडिया कर्मियों ने दोनों से सवाल-जवाब शुरू कर दिया। शादी को लेकर किए गए सवाल पर दामाद राहुल ने गोलमोल जवाब दिया। हालांकि सास सपना ने राहुल संग रिश्ते को लेकर किए गए सवाल पर मीडिया कर्मियों पर भड़क गई और बदलसूकी करने लगी। मीडिया कर्मियों के सवाल पर सास बुरी तरह से झल्ला गई बोली, मुझसे सवाल मत करो, नहीं तो आपका मोबाइल तोड़ दूंगी।

ये भी पढ़ें:'तुम्हारा फोन तोड़ दूंगी', मीडिया कर्मी पर भड़की सास, दामाद ने भी तोड़ी चुप्पी

परिजन बोले- संपना को फंसाया गया

सपना के परिजनों का कहना है कि यह प्रेम नहीं, बल्कि योजनाबद्ध धोखा है। सपना को फंसाया गया है। राहुल मुख्य साजिशकर्ता है और उसे सख्त सजा मिलनी चाहिए। परिजनों ने ये भी मांग की है कि सपना की मानसिक स्थिति की जांच कराई जाए और उसे उचित परामर्श व सहारा मिले।

ये है मामला

मडराक क्षेत्र के मनोहरपुर कायस्थ निवासी सपना अपने होने वाले दामाद दादों क्षेत्र के गांव नगला मछरिया के राहुल के साथ छह अप्रैल को फरार हो गई थी। 16 अप्रैल को वापस लौटने पर दो दिन तक थाने व परिवार परामर्श केंद्र में सपना की काउंसिलिंग चली। गांव की महिलाओं, पुलिसकर्मियों व काउंसलरों ने बच्चों का हवाला देकर उसे समझाया, मगर उसने पति के साथ रहने से इंकार कर दिया। उसका आरोप था कि पति नशे में उससे मारपीट करता था। रुपयों के लिए तंग करता था। इससे तंग आकर वह दामाद के साथ गई। अब उसी के साथ रहेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें