Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsWoman Attempts Self-Immolation in Rudrpur Over Land Dispute

रुद्रपुर तहसील में महिला ने पेट्रोल गिराकर आत्मदाह करने का किया प्रयास

Deoria News - रुद्रपुर तहसील में एक महिला ने भूमि विवाद के चलते आत्मदाह करने की कोशिश की। आरोप है कि एक व्यक्ति ने धोखे से उसकी जमीन का बैनामा कराया और पैसे वापस ले लिए। तहसीलदार न्यायालय ने उसकी याचिका खारिज कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 26 April 2025 02:58 PM
share Share
Follow Us on
रुद्रपुर तहसील में महिला ने पेट्रोल गिराकर आत्मदाह करने का किया प्रयास

रुद्रपुर(देवरिया) हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जनपद के रुद्रपुर तहसील में तहसीलदार न्यायालय से कायमी खारिज होने पर शनिवार को एक महिला ने बड़ा कदम उठा लिया। तहसील परिसर में ही महिला ने शरीर पर पेट्रोल गिराकर आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि पुलिस व अधिवक्ताओं ने महिला को पकड़ लिया। अब अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। सुरौली थाना क्षेत्र के ग्राम जंगल ठकुरही की रहने वाली सरिता मिश्रा पत्नी रामबालक मिश्र का आरोप है कि गांव का ही एक व्यक्ति उनसे दो कट्ठा जमीन खरीदने के लिए तय किया। 11 लाख रुपये में 2023 में भूमि बेचने की बात हुई और उसने 10 लाख रुपये खाते में दिया। साथ ही दो कट्ठा जमीन बैनामा कराने की बात कही। बैनामा दो कट्ठा जमीन की जगह धोखे से 17 कट्ठा उसने बैनामा करा दिया। जबकि 2024 में आरोपी ने दूसरे को वह जमीन बेच दी। इतना ही नहीं, उसने बैनामा कराने के लिए दिया गया रुपया भी दो बार में वापस ले लिया। 2024 में इसकी जानकारी हुई तो सरिता ने तहसीलदार रुद्रपुर के न्यायालय में खारिज दाखिल पर रोक लगाने के लिए कायमी दे दी और स्थगन आदेश भी ले लिया। सरिता के अधिवक्ता ब्रज बिहारी पांडेय का कहना है कि शुक्रवार को इस पर तहसीलदार न्यायालय में सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। जबकि शनिवार को तहसीलदार न्यायालय ने सरिता के कायमी को खारिज कर दिया। इसकी जब भनक सरिता को लगी तो वह पेट्रोल लेकर तहसील में पहुंच गई और अपने शरीर पर पेट्रोल गिराकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। जिसके बाद अधिवक्ताओं ने उसे पकड़ लिया। एसडीएम हरिशंकर लाल ने बताया कि मामले की मैं स्वयं जांच करुंगा। अगर किसी तरह की गड़बड़ी की गई है तो इसकी रिपोर्ट दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें