Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsViolent Assault in Pratappur Two Youths Injured in Knife Attack

मारपीट में दो युवक घायल, चाकू बाजी का आरोप

Deoria News - प्रतापपुर में शनिवार रात को एक मारपीट के मामले में दो युवक घायल हो गए। घायलों ने आरोप लगाया है कि कुछ लड़कों ने उन पर चाकू से हमला किया। हालांकि पुलिस ने चाकूबाजी की बात से इनकार किया है और मामले को...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 24 Feb 2025 04:42 AM
share Share
Follow Us on
मारपीट में दो युवक घायल, चाकू बाजी का आरोप

प्रतापपुर, हिन्दुस्तान संवाद। श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर मुख्य मार्ग पर प्रेमराय टोला के समीप शनिवार की रात मारपीट में दो युवक घायल है। घायलों का आरोप है कि आरोपियों ने उनके ऊपर चाकू से हमला किया है। हालांकि पुलिस चाकूबाजी की बात से इनकार कर रही है और मारपीट का मामला बता रही है। मामलें में किसी तरफ से तहरीर नही दी गई है।

श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के मिश्रौली खास निवासी रोहित यादव (20) वर्ष पुत्र जनार्दन यादव व विकास यादव (20) वर्ष पुत्र कृष्णा यादव बाइक से गांव जा रहे थे कि रास्ते में प्रेम राय टोला के समीप कुछ लड़कों ने उन्हें रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि आरोपियों द्वारा चाकू से हमला कर दिया गया हमले में दोनों युवक रोहित यादव व विकास यादव घायल है। जिनका इलाज मेडिकल कालेज में हुआ है। थानाध्यक्ष श्रीरामपुर कल्याण सिंह सागर ने बताया कि मारपीट में दो युवक घायल है। जांच की जा रही है तहरीर के आधार जांच कर के आवश्यक कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें