Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsUttar Pradesh High School and Intermediate Exams Strict Measures in Place for Smooth Conduct

संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्रों पर होगी पुलिस की विशेष नजर

Deoria News - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा के लिए प्रशासन ने कड़ी तैयारी की है। एसपी विक्रांत वीर ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने की बात कही।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 24 Feb 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्रों पर होगी पुलिस की विशेष नजर

देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की शुरू हो रही हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा को लेकर प्रशासन गंभीर है। रविवार को एसपी विक्रांत वीर ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंच कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्रों पर पुलिस की विशेष नजर होगी। खुफिया विभाग भी हर गतिविधि पर नजर रखेगा।

दोपहर को अचानक एसपी कंट्रोल रूम पहुंचे। उन्होंने परीक्षा की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सीसी कैमरों की गहना से समीक्षा की। सभी कंट्रोल रूम से सभी केंद्रों में लगे सीसी कैमरो से वहां की हर गतिविधि को देखा। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों की सतत मानीटरिंग के लिए कंट्रोल रूम को प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए तथा किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

संवेदनशील एवं अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है तथा पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई दल (क्यूआरटी) को अलर्ट मोड पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम चौबीस घंटे सक्रिय रहेगा और परीक्षा अवधि के दौरान किसी भी समस्या की सूचना तत्काल मिलने पर कार्रवाई भी की जाएगी। अफवाहों पर ध्यान न दें। नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता में है। किसी तरह की गड़बड़ी होती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें