किसान व व्यवसायी की बेटियां हैं यूपी बोर्ड परीक्षा के जिला टॉपर
Deoria News - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के परीक्षा परिणाम में ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों ने बाजी मारी है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में टॉप थ्री सभी छात्र-छात्राएं ग्रामीण विद्यालयों से हैं। प्रीति कुशवाहा,...

देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के परीक्षा परिणाम ने कई नई इबारते लिखी हैं। इस बार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टाप थ्री सभी छात्र छात्राएं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों से आए हैं। इनमें से अधिकांश के पिता खेती किसानी या स्थानीय चौराहों पर व्यवसाय करते हैं। इससे टापरों के हौसले बुलंद हैं। वहीं शहर के विद्यालय इस दौड़ में कहीं पीछे छूट गए हैं।
हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में आठवां स्थान हासिल करने वाली प्रीति कुशवाहा श्री अनंत इंटर कालेज सतरांव से पढ़ाई की हैं। कुंवरगढ़ डेहरी निवासी प्रीति के पिता रविंद्र कुशवाहा खुखुन्दू में बीज की दुकान चलाते हैं। माता गृहिणी हैं। सभी गांव में बने घर पर रहते हैं। देसही देवरिया क्षेत्र के बेलवा बाजार के टड़वा टोला निवासी शिवानी ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है। शिवानी के पिता रामकृपाल यादव किसान हैं। माता उर्मिला देवी घर संभालती हैं। इन्होंने सैय्यद मीर इब्राहिम गर्ल्स इंटर कालेज करजहां से पढ़ाई की हैं। वहीं हाईस्कूल में जिले में तीसरा स्थान हासिल करने वाली अमृता मौर्या के पिता जयकरन मौर्य टेलर हैं और इंन्दूपुर के पास कटाई में अपनी दुकान चलाते हैं। इन्होंने शहर से करीब 15 किमी दूर सीएस मेमोरियल इंटर कालेज बेलकुंडा बनसप्ती बाजार से पढ़ाई कर रही हैं।
इंटरमीडिएट परीक्षा में जिला टॉपर श्वेता के पिता राजेश प्रसाद पंजाब के पटियाला में प्राइवेट नौकरी करते हैं। मां गृहणी हैं। इन्होंने मुख्यालय से करीब 22 किमी दूर आरडीबी सीनियर सेकेंड्री स्कूल मठिया महावल महुआपाटन बाजार में पढ़ाई की हैं। जिले में दूसरे स्थान पर रहे देसही देवरिया के जंगल बेलवां निवासी साहिल रौनियार के पिता प्रेम रौनियार पड़ौली में बर्तन का व्यवसाय करते हैं। मा अनिता देवी गृहिणी हैं। बलदेव सिंह चंदेल इंटर कालेज इंटर कालेज हरैया बसंतपुर से पढ़ाई किए हैं। वहीं इंटर में तीसरे स्थान पर रहीं शिवाजी इंटर कालेज खुखुंदू की छात्रा समीरा सिद्दीकी के पिता वाजिद अली सिद्दीकी किसान हैं और पैतृक गांव जैतपुरा में खेती कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। माता सम्मा परवीन गृहिणी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।