Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsUP Primary Teachers Union Plans Protest at BSA Office on May 1

बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन की बनी रणनीति

Deoria News - उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीआरसी पर बैठक कर 1 मई को बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन की योजना बनाई। सभी शिक्षकों ने एकजुटता से प्रदर्शन में भाग लेने का संकल्प लिया। इसके बाद शांतिपूर्ण रैली...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 27 April 2025 08:37 AM
share Share
Follow Us on
बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन की बनी रणनीति

देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने विभिन्न बीआरसी पर बैठक कर एक मई को बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन में शामिल होने की रणनीति पर चर्चा की। इसमें ब्लॉकस्तरीय पदाधिकारी व शिक्षक शामिल हुए। सभी ने एकस्वर से प्रदर्शन में हुंकार भरने का संकल्प लिया। बैतालपुर बीआरसी पर ब्लॉक अध्यक्ष संजय मिश्र ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा के आह्वान पर एक मई को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर 10 बजे से दो बजे तक धरना दिया जाएगा। इसके बाद शांतिपूर्ण रैली निकालकर कलक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश चौबे, ब्लॉक मंत्री जयप्रकाश मणि, संघर्ष समिति के अध्यक्ष सूर्यकांत पांडेय, त्रिलोकी यादव, शिवानंद तिवारी, संदीप शेखर सिंह, जय प्रकाश आजाद, दिलीप गौड़, लाल साहब, योगेंद्र चौरसिया, सुषमा सिंह, रागिनी सिंह आदि उपस्थित रहे। सदर बीआरसी पर बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष नित्यानंद यादव ने किया। उन्होंने ब्लॉक के सभी शिक्षकों से प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर बड़ी संख्या में बीएसए कार्यालय पर आयोजित धरने में शामिल होने की अपील की। बैठक में ब्लॉक मंत्री ऋषिकेश जायसवाल, अरुण कुमार दूबे, अतहर अली, रमेश प्रताप यादव, राम सिंगार यादव, संदीप कुमार द्विवेदी, सत्यप्रकाश सिंह, शिवचंद प्रजापति, ऋतु आर्या, वीनस जायसवाल, प्रतिमा यादव, गोपाल यादव, अलाउद्दीन आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें