Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsUP Junior High School Teachers Demand Solutions to Issues from BSA

शिक्षकों ने बीएसए से मांगा समस्याओं का समाधान

Deoria News - उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने बीएसए से मिलकर समस्याओं के समाधान की मांग की। अध्यक्ष विनोद सिंह ने बेसिक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची और लंबित प्रोन्नति वेतनमान की सूची प्रकाशित करने की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 28 Jan 2025 09:35 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षकों ने बीएसए से मांगा समस्याओं का समाधान

देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने सोमवार को बीएसए से मिलकर समस्याओं के समाधान की मांग किया। संगठन ने इस संदर्भ में दो विन्दुओं का ज्ञापन सौंपा।

अध्यक्ष विनोद सिंह ने कहाकि जिले में बेसिक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची प्रकाशित किया जाए। इससे 2015 से लंबित प्रोन्नत वेतनमान लाभार्थी की सूची प्रकाशित हो। सामान्य निर्वाचन लोकसभा 2024 के प्रशिक्षण में अनुपस्थित शिक्षकों में से कुछ शिक्षक पहले से फालिस अटैक था, किसी का लखनऊ में पहले से आपरेशन होने के कारण मेडिकल लीव थे। वहीं कुछ शिक्षक अन्य कारणों से अनुपस्थित रहे। इन सभी अनुपस्थित शिक्षकों पर दर्ज एफआईआर वापस लिया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में महामंत्री नन्दलाल, मंडल अध्यक्ष अशोक सिंह, आनन्द श्रीवास्तव, नरेंद्र सिंह, राशिद अंसारी, अमरनाथ वर्मा, उदय प्रताप सिंह, नवनाथ मौर्य, कृपानारायण सिंह, कुसुम चौहान, आभा श्रीवास्तव, मिथिलेश श्रीवास्तव, पटेल, बृजेश राय, रणजीत आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें