Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsTragic Suicide in Pratappur Woman Hangs Herself at Home

छत की कुंडी से फंदा लगा कर महिला ने दी जान

Deoria News - प्रतापपुर के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के हाता में एक महिला ने छत की कुंडी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पति मजदूरी पर गया था, जबकि पत्नी ज्ञानती देवी (35) अपने कमरे में फंदे से लटकती मिली। परिवार ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 27 April 2025 06:37 AM
share Share
Follow Us on
छत की कुंडी से फंदा लगा कर महिला ने दी जान

प्रतापपुर, हिन्दुस्तान संवाद। श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के हाता में शनिवार की सुबह एक महिला ने छत की कुंडी से फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के हाता निवासी बुलेट खरवार शनिवार की सुबह मजदूरी करने के लिए गांव में चला गया। घर पर उसकी पत्नी ज्ञानती देवी (35) वर्ष अपने कमरे में छत की कुंडी में फंदा लगाकर जान दे दी। उसके कमरे से कोई आहट नहीं मिलने पर परिवार के अन्य सदस्यों को अनहोनी की आशंका हुई। इसकी सूचना उन्होंने बुलेट खरवार को दी। घर पहुचे बुलेट ने दरवाजा खोल कर देखा तो उसकी पत्नी फंदे से लटक रही थी। फंदे से उतार कर परिजन मैरवा प्राइवेट डॉक्टर के पास ले गए।

जहां डॉक्टर ने सीवान रेफर कर दिया। सीवान जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर घर चले आए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दी है। महिला के दो बेटे हैं। पति गांव में ही मजदूरी का काम करता है। मामलें में थानाध्यक्ष श्रीरामपुर कपिलदेव चौधरी ने बताया कि महिला का शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। कोई तहरीर नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें