Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsTragic Death of BA Student Hit by Freight Train Near Deoria Railway Station

मालगाड़ी की चपेट में आने से बीए के छात्र की मौत

Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। सदर रेलवे स्टेशन से तीन सौ मीटर दूर पुरवां की तरफ

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 25 April 2025 07:22 PM
share Share
Follow Us on
मालगाड़ी की चपेट में आने से बीए के छात्र की मौत

देवरिया, निज संवाददाता। सदर रेलवे स्टेशन से तीन सौ मीटर दूर पुरवां की तरफ रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आने से शुक्रवार को बीए तृतीय वर्ष के छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। वह इण्टरसिटी एक्सप्रेस से सदर रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद रेलवे ट्रैक पर पकड़कर पुरवा स्थित बीआरडीपीजी कालेज में परीक्षा देने जा रहा था।

लार थाना क्षेत्र के बढ़या दलपत निवासी हिमांशु सिंह (20) पुत्र नन्द कुमार सिंह बीए तृतीय वर्ष का छात्र था। वह बच्चों का कोचिंग पढ़ाकर अपनी पढ़ाई करने के साथ ही अपने माता- पिता की भी देखभाल करता था। शुक्रवार को वह अपने घर से लार रोड रेलवे स्टेशन पहुंचा और वहां से इण्टरसिटी एक्सप्रेस से वह देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। सदर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद वह रेलवे ट्रैक पकड़कर पुरवा स्थित बीआरडीपीजी कालेज में राजनीति शास्त्र का पेपर देने जा रहा था। अभी सदर रेलवे स्टेशन से करीब तीन सौ मीटर दूर ही पहुंचा था कि मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई। मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उधर मौत की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां सरीता देवी व पिता का रो-रो कर बुरा हाल था। मृतक के चाचा की मानें तो हिमांशु अपने माता- पिता का इकलौता बेटा था। उसकी मां नेत्रहीन है, वहीं पिता भी बीमार चल रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें