Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsTeachers Union Raises Concerns Over Delay in Selection Pay Scale in Deoria

शिक्षक नेताओं ने जांच समिति को सौंपा शिकायत का साक्ष्य

Deoria News - देवरिया में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संयोजक जयशिव चंद की अगुवाई में शिक्षक नेताओं ने सीडीओ से मिले। उन्होंने चयन वेतनमान में विलंब से संबंधित साक्ष्य पेश किए। सीडीओ ने साक्ष्यों की जांच का आश्वासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 23 Feb 2025 10:26 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षक नेताओं ने जांच समिति को सौंपा शिकायत का साक्ष्य

देवरिया, निज संवाददाता। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संयोजक जयशिव चंद के नेतृत्व में शिक्षक नेता शनिवार को सीडीओ प्रत्यूष पांडेय से उनके कार्यालय में मिले। नेताओं ने सीडीओ की मांग पर चयन वेतनमान में विलंब से जुड़े साक्ष्य सीडीओ को सौंपे। सीडीओ ने साक्ष्य के सम्यक परीक्षण का भरोसा दिया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बीते दिनों एमएलसी व एमएलए से जिले में शिक्षकों का चयन वेतनमान लगाने में भेदभाव व जानबूझकर विलंब करने की शिकायत महानिदेशक बेसिक शिक्षा से की थी। महानिदेशक के निर्देश पर सक्रिय हुई जिलाधिकारी ने बीते दिनों सीडीओ प्रत्यूष पांडेय और जिला विद्यालय निरीक्षक शिवनारायण सिंह की दो सदस्यीय जांच टीम का गठन किया था।

इस समिति ने बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव और शिकायतकर्ता राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के शिकायतकर्ताओं से से साक्ष्य मांगा था। इस पर जिला संयोजक जयशिव चंद के नेतृत्व में शिक्षक नेताओं ने मुख्य विकास अधिकारी से मिलकर शिकायत से संबंधित साक्ष्य सौंपे। शिक्षक नेताओं ने कहाकि बेसिक शिक्षा विभाग से चयन वेतनमान के सम्बन्ध संगठन नवम्बर 2024 से अनुरोध कर रहा है। पर बीएसए कार्यालय फाइलों के निस्तारण में भेदभाव कर रहा है। कुछ ब्लॉकों की फाइलों को जिलास्तर से निस्तारित कर दिया गया। वहीं कुछ ब्लॉकों की फाइलों को बीएसए कार्यालय ने लेने से मना कर दिया।

जिला संयोजक ने कहाकि रामपुर कारखाना ब्लॉक की फाइलें दिनांक 18 दिसंबर 24 को बीएसए कार्यालय को प्राप्त कराई गईं। इसका निस्तारण करने की जगह सूक्ष्म आपत्ति लगाकर 12 दिन बाद 30 दिसंबर 24 को ब्लॉक कार्यालय को वापस कर दिया गया। सलेमपुर ब्लॉक की फाइलें 11 व 23 दिसंबर 24 को ब्लॉक कार्यालय से प्रेषित की गई। इनका निस्तारण करने की जगह महानिदेशक के पत्र का हवाला देते हुए ऑनलाइन करने के लिए 31 दिसंबर 24 को ब्लॉक कार्यालय को वापस कर दिया गया। वहीं गौरी बाजार ब्लॉक की फाइलें दिनांक 26 दिसंबर से बीएसए कार्यालय में लंबित रखी गई हैं।

वहीं सलेमपुर ब्लॉक के बाद मिलीं बनकटा, बैतालपुर व भाटपार रानी की फाइलों का निस्तारण उसी तिथि 31 दिसंबर को किया गया। शिक्षक नेता ने कहाकि नवम्बर 24 में संगठन के अनुरोध पर बीएसए ने समय से ब्लॉक कार्यालयों को निर्देश दिया होता तो सबकुछ समय से हो गया होता। उन्होंने कहाकि बीएसए चयन वेतनमान से प्रभावित शिक्षकों व संगठन को गुमराह किया जाता रहा है। वहीं बलिया, महराजगंज व सीतापुर जिले में 31 दिसम्बर 24 तक के अर्ह शिक्षकों का चयन वेतनमान का आदेश जनवरी 25 में ऑफलाइन जारी किया गया है। हमीरपुर व अलीगढ़ जनपद में 21 जनवरी तक के अर्ह शिक्षकों के चयन वेतनमान का आदेश फरवरी 25 में ऑफलाइन जारी किया गया है। संगठन के नेताओं ने इस संबंध में साक्ष्य भी सीडीओ को सौंपा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें