Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsStudent Attacked After Exam Police Register Case Against 11

गाड़ी से खींच कर छात्र पर चाकू से हमला, 11 पर केस

Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। परीक्षा देकर घर जा रहे छात्र की गाड़ी से खींच कर

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 24 Feb 2025 08:39 AM
share Share
Follow Us on
गाड़ी से खींच कर छात्र पर चाकू से हमला, 11 पर केस

देवरिया, निज संवाददाता। परीक्षा देकर घर जा रहे छात्र की गाड़ी से खींच कर कुछ युवकों ने पिटाई की और चाकू से हमला बोल दिया। जिससे छात्र घायल हो गया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने 11 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है।

मईल थाना क्षेत्र के ग्राम तेलियां कला के रहने वाले ज्ञान प्रकाश सिंह का बेटा सुरेश सिंह अपनी मौसी के घर तिलई बेलवा में रहता है और सोंदा स्थित एक प्राइवेट विद्यालय में कक्षा 12 का छात्र है। आरोप है कि 21 फरवरी को वह परीक्षा देने के लिए आया था। परीक्षा देने के बाद वह अपने दोस्त की गाड़ी में बैठ कर घर जा रहा था। अभी वह सब्जी मंडी के समीप पहुंचा था कि कुछ युवकों ने घेर लिया और गाड़ी से खींच कर उतार कर पिटाई की और चाकू से हमला बोल दिया। जिससे सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में कराया गया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने सोंदा निवासी उत्कर्ष मिश्र, प्रियांशु मिश्र, अथर्व मिश्र, आशुतोष मिश्र, शिवांश मिश्र, आर्यन मिश्र, राज राय व पांच अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है। कोतवाल दिलीप सिंह ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें