हिस्से को लेकर बेटे ने मां, बहन को पीटा
Deoria News - बरियारपुर, हिन्दुस्तान संवाद। संपत्ति के हिस्से को लेकर बेटे ने अपनी मां व बहन

बरियारपुर, हिन्दुस्तान संवाद। संपत्ति के हिस्से को लेकर बेटे ने अपनी मां व बहन की पिटाई कर दी। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बरियारपुर थाना क्षेत्र के सिसवा निवासी सुमन देवी के पति की मृत्यु 20 वर्ष पहले ही चुकी है। जिसके बाद से वे अकेले ही जीवन व्यतीत कर रही हैं। उनका आरोप है कि बेटा न तो उनकी देखभाल करता है और न ही किसी प्रकार की जिम्मेदारी निभाता है। जब उन्होंने संपत्ति में हिस्सा देने से मना किया तो बेटे ने उनकी पिटाई कर दी। आरोप है कि उनकी बेटी समय-समय पर मां का हाल-चाल पूछने आती है, लेकिन बेटा उसे भी मारता-पीटता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।