Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsPolice Crackdown on 007 Tarakulwa Gang 11 Members Arrested

302 गैंग के 11 मनबढ़ों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Deoria News - तरकुलवा क्षेत्र में युवाओं के गैंग 007 के 11 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इन युवाओं पर इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर दहशत फैलाने का आरोप है। एसपी विक्रांत वीर की सख्ती के बाद यह कार्रवाई की गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाWed, 19 Feb 2025 03:49 AM
share Share
Follow Us on
302 गैंग के 11 मनबढ़ों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में संचालित हो रहे युवाओं का गैंग पुलिस के लिए सर दर्द बन गए हैं। एसपी विक्रांत वीर के सख्ती के बाद तरकुलवा पुलिस ने सोमवार की रात 007 तरकुलवा थाना 302 गैंग से जुड़े 11 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। यह रील बनाकर इंस्टाग्राम के माध्यम से लोगों में गैंग का दहशत बनाने का कार्य करते थे। जबकि फरार गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी को भी पुलिस दबिश दे रही है। पकड़े गए मनबढ़ों से थाने पहुंच सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी ने पूछताछ की।

तरकुलवा क्षेत्र में अभी तक युवा रॉयल ब्रदर्स, 005 के नाम से गैंग बनाकर लोगों में दहशत पैदा कर रहे थे। लेकिन छेड़खानी के मामले में दो युवकों के पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार होने के बाद से कुछ महीने से गिरोह संचालित नहीं हो रहे थ्ज्ञे। एक बार फिर यह गिरोह 007 थाना तरकुलवा 302 के गैंग के नाम से संचालित होने लगा।

लार में 302 गैंग सामने आने पर 26 जनवरी को उसके उत्पाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अधिकारी तक सक्रिय हो गए। पुलिस ने इसी आधार पर कार्रवाई करते हुए 11 मनबढ़ों को गिरफ्तार कर लिया। यह इस्टाग्राम पर वीडियो डालने के साथ ही बाइक में तेज आवाज वाले साइलेंसर लगाकर चलते थे, जिसकी शिकायत पुलिस को काफी दिनों से मिल रही थी। गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने उनकी तीन बाइक को भी सीज किया है।

इनकी हुई गिरफ्तारी

1 दुर्गेश उर्फ दीपक यादव निवासी तरकुलवा

2 मोहम्मद कैफ निवासी रतनपुरा

3 युसूफ अंसारी निवासी रतनपुरा

4 आकाश कुमार निवासी मठियारती

5 सत्यम यादव निवासी दुबेटोला

6 दीपू प्रजापति निवासी दुबे टोला

7 विक्की यादव निवासी सोनहुला रामनगर

8 विनय पासवान निवासी सोनहुला रामनगर

9 करण यादव निवासी कनकपुरा

10 शेखर राजभर निवासी तरकुलवा

11 विशाल यादव निवासी दुबेटोला

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें