Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsPM Modi Transfers 19th Installment of Kisan Samman Nidhi to Farmers Accounts

किसान सम्मान निधि का हुआ सीधा प्रसारण

Deoria News - कृषि विज्ञान केंद्र मल्हना में किसान सम्मान निधि का सीधा प्रसारण हुआ। पीएम मोदी ने भागलपुर से 19वीं किस्त के तहत 9.8 करोड़ किसानों के खाते में 22 हजार करोड़ रुपए हस्तांतरित किए। इस कार्यक्रम में 10000...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 25 Feb 2025 04:47 AM
share Share
Follow Us on
किसान सम्मान निधि का हुआ सीधा प्रसारण

भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। कृषि विज्ञान केंद्र मल्हना में सोमवार को किसान सम्मान निधि का सीधा प्रसारण हुआ। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार के भागलपुर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान किसान सम्मान निधि की १९ वीं किस्त का हस्तांतरण सीधे किसानों के खाते में किया गया। जिसका सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में किसानों की मौजूदगी में किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने 9.8 करोड़ किसानों के खाते में 22 हजार करोड़ से ज्यादा रुपए किसानों के खाते में हस्तांतरित किए गए।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने देशवासियों के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाओं को राष्ट्र के लिए समर्पित किया। इसके साथ ही उन्होंने देश में 10000 एफपीओ को समर्पित किया और बताया कि एफपीओ केवल एक संगठन नहीं बल्कि किसानों के विकास का रास्ता भी है।

प्रसारण कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ मांधाता सिंह, कृषि उपनिदेशक सुभाष मौर्य , डॉ रजनीश श्रीवास्तव, डॉ कमलेश मीना, जयकुमार, प्रशान्त गुप्ता, अंचल मिश्र, शरद राय के साथ-साथ जनपद के विभिन्न गांवों से आए 90 से अधिक कृषक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें