देशभक्ति दौड़ प्रतियोगिता में नाजिया व जुगनू रहे प्रथम
Deoria News - देसही देवरिया में सेवानिवृत सैनिकों ने हाईस्कूल विद्यालय परिसर में देशभक्ति दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में नाजिया खातून ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि पुरुष वर्ग में...
देसही देवरिया, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खण्ड के बरवां मीरछापर चौराहा स्थित हाईस्कूल विद्यालय परिसर में रविवार को सेवानिवृत सैनिकों ने देशभक्ति दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसके मुख्य अतिथि रामश्रय यादव रहे। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग के ढाई किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता में हेतिमपुर की नाजिया खातून को प्रथम,नरगिश खातून द्वितीय व बरवां मीरछापर की श्वेता कुशवाहा तृतीय स्थान की विजेता रहीं। प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में पांच किलोमीटर की दौड़ में वाराणसी के धावक जुगनू कुमार प्रथम , वाराणसी के ही सुदर्शन द्वितीय एवं गोरखपुर के रोहित कुमार तृतीय स्थान के विजेता रहे। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि ने कहा कि इस देशभक्ति दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कर भूतपूर्व सैनिकों ने समाज को देशभक्ति का संदेश दिया है। मुख्य अतिथि ने विजेताओं को पुरस्कृत किया, वहीं अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। संचालन हरिश्चन्द्र गुप्ता ने किया।
इस दौरान पूर्व सैनिकों दुर्गेश पाण्डेय, मार्कण्डेय वर्मा, कैप्टन जयराम, राम दिनेश मद्धेशिया, सूबेदार मेजर व्यास मिश्रा, कैप्टन सुभाष चंद्र सिंह, सूबेदार मेजर आरबी सिंह, कैप्टन रमेश सिंह, सूबेदार मेजर बसंत प्रसाद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।