अतिक्रमण हटाने में भेदभाव का आरोप लगाते हुए सभासद ने शुरू किया आमरण अनशन
Deoria News - भाटपाररानी के सभासद आदित्य सिंह मोनू ने नाला निर्माण के दौरान अतिक्रमण हटाने में भेदभाव का आरोप लगाते हुए आमरण अनशन शुरू किया। उनका कहना है कि नगर पंचायत गरीबों का अतिक्रमण तोड़ रहा है, जबकि...
भाटपाररानी (देवरिया), हिंदुस्तान टीम। नाला निर्माण के दौरान अतिक्रमण हटाने में भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए सभासद आदित्य सिंह मोनू ने आमरण अनशन शुरू कर दिया। सभासद का आरोप है कि नगर पंचायत प्रसाशन प्रभावशाली लोगों का अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है। नगर में कुछ दिनों से नाला निर्माण का काम चल रहा है। वार्ड नम्बर एक लखना उर्फ डोमडीह के सभासद आदित्य सिंह मोनू का आरोप है कि नगर पंचायत गरीब, कमजोर व असहाय लोगों का सड़क के किनारे का अतिक्रमण बिना कोई सूचना दिए तोड़ कर नाला निर्माण का कार्य कर रहा है, लेकिन प्रभावशाली लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने में नपा प्रसाशन फिसड्डी साबित हो रहा है। मामले की शिकायत एडीएम व एसडीएम से की गई है। करवाई नहीं होने तक आमरण अनशन जारी रहेगा। सभासद का का कहना है कि रतसिया मोड़ व अन्य जगहों पर अधिकांश लोगों के सामने अतिक्रमण तोड़ कर नाला निर्माण हुआ है। लेकिन स्टेट बैंक के आसपास निर्माण के दौरान कार्य रुका है। वहां से नगर पंचायत प्रभावशाली लोगों के प्रभाव में आकर नाला को मोड़ रहा है। यह अन्य लोगों के साथ अन्याय है। किसी भी हाल में भेदभाव नही होने दिया जाएगा। नगर पंचायत सम्मान रूप से कार्य करें। भेदभाव होने पर लड़ाई जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।