Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsMassive Dropout in Madarsa Board Exams Over 1000 Students Absent on First Day

सेकेंडरी में पंजीकृत आधे परीक्षार्थियों ने छोड़ दी परीक्षा

Deoria News - रामपुर कारखाना में मदरसा बोर्ड की वार्षिक परीक्षा के पहले दिन, 2366 में से 1035 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। पहली बार कामिल और फाजिल की परीक्षाएं नहीं हो रही हैं। सीसी कैमरे की निगरानी में परीक्षा चल...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 18 Feb 2025 03:54 AM
share Share
Follow Us on
सेकेंडरी में पंजीकृत आधे परीक्षार्थियों ने छोड़ दी परीक्षा

रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। मदरसा बोर्ड की वार्षिक परीक्षा के पहले दिन सेकेंडरी के आधे परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। सीसी कैमरे की निगहबानी में जिले के 14 केंद्रों पर परीक्षा शुरू हुई। मदरसा बोर्ड परीक्षा के इतिहास में पहली बार कामिल और फाजिल की परीक्षाएं नहीं हो रही हैं। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से संचालित वार्षिक परीक्षाएं सोमवार को शुरू हुईं। सुबह की पाली में सेकेंडरी और शाम की पाली में सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा हो रही है। सुप्रीम कोर्ट के असंवैधानिक घोषित करने से पहली बार कामिल और फाजिल स्तर की परीक्षाएं नहीं हो रही हैं। सोमवार को शुरू हुई परीक्षा के पहले दिन सेकंडरी में नामांकित 2366 में से 1035 बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी। इसी तरह शाम की पाली में सीनियर सेकेंडरी में पंजीकृत 499 में से 97 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी मदरसा बोर्ड की परीक्षा यूपी बोर्ड की वार्षिक परीक्षा से पहले आयोजित हो रही है। सीसी कैमरे की निगहबानी में हो रही वार्षिक परीक्षा 22 फरवरी तक चलेगी।

थियोलॉजी के प्रश्न पत्र ने तालिब इल्म को उलझाया

मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हुई। पहले दिन प्रथम पाली में सेकेंडरी के छात्र-छात्राओं ने थियोलॉजी सुन्नी का पेपर दिया। इसी तरह शाम की पाली में सीनियर सेकेंडरी के बच्चों ने भी थियोलॉजी सुन्नी अरबी फारसी का प्रश्न पत्र हल किया। दोनों ही पेपर कठिन होने के चलते छात्र छात्राएं प्रश्न में उलझे रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें