Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsMajor Transfers in Police and Administration in Deoria After Mahashivratri

देवरिया में प्रशासनिक व पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर तबादले की तैयारी

Deoria News - देवरिया में पुलिस और प्रशासनिक महकमे में बड़े पैमाने पर तबादले की योजना है। तहसीलदार और नायब तहसीलदार के कार्यक्षेत्र में फेरबदल महाशिवरात्रि के बाद किया जाएगा। लंबे समय से एक ही तहसील में जमे...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 24 Feb 2025 08:37 AM
share Share
Follow Us on
देवरिया में प्रशासनिक व पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर तबादले की तैयारी

देवरिया, निज संवाददाता। पुलिस व प्रशासनिक महकमे में बड़े पैमाने पर तबादले की तैयारी है। एक सप्ताह के अंदर तहसीलदार, नायब तहसीलदार के कार्यक्षेत्र में फेरबदल हो सकता है। जबकि पुलिस महकमे थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में भी फेरबदल की भी तैयारी है। हालांकि महाशिवरात्रि के बाद ही यह फेरबदल किए जाने की संभावना है। प्रशासनिक महकमे में लंबे समय से एक ही तहसील में कई तहसीलदार व नायब तहसीलदार जमे हुए हैं। जिनकी आए दिन डीएम के यहां शिकायतें भी पहुंचती रहती है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि हाल ही में तीन एसडीएम के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। अब तहसीलदार व नायब तहसीलदार के कार्यक्षेत्र में फेरबदल की तैयारी है। कई नायब तहसीलदार लंबे समय से एक ही तहसील में जमे हुए हैं। महाशिवरात्रि के बाद तहसीलदार व नायब तहसीलदार के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किए जा सकते हैं। वहीं एसपी विक्रांत वीर के आने के बाद किसी भी थानाध्यक्ष के कार्यक्षेत्र में फेरबदल नहीं किया गया है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि महाशिवरात्रि के बाद कई थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करने की तैयारी है। कुछ थानेदारों की कुर्सी भी जा सकती है और कुछ इंस्पेक्टर व दारोगा को थाने की कुर्सी मिल सकती है। हालांकि जिम्मेदार अधिकारी अभी कुछ भी कहने से इन्कार कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें