Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsMahashivratri Preparations Complete Security Measures in Place for Temples

महाशिवरात्रि: प्रमुख शिव मंदिरों पर रहेगी मजिस्ट्रेट की तैनाती

Deoria News - महाशिवरात्रि के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रमुख शिव मंदिरों पर सुरक्षा कर्मी और मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। रुद्रपुर, मझौलीराज, महेन और अन्य मंदिरों में भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 24 Feb 2025 08:45 AM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि: प्रमुख शिव मंदिरों पर रहेगी मजिस्ट्रेट की तैनाती

देवरिया, निज संवाददाता। महाशिवरात्रि को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रमुख शिव मंदिरों पर सुरक्षा कर्मियों के साथ ही मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। मजिस्ट्रेट के रूप में तहसीलदार व नायब तहसीलदार की तैनाती की जाएगी जबकि जोनल मजिस्ट्रेट एडीएम बनाए गए हैं। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि मनाई जाएगी। रुद्रपुर के दुग्धेश्वर नाथ मंदिर, मझौलीराज उपनगर के दीर्घेश्वर नाथ मंदिर, महेन के महेंद्रानाथ मंदिर, शहर के सोमनाथ मंदिर, कचहरी चौराहा स्थित शिव मंदिर समेत अन्य मंदिरों में भी लोगों की भीड़ उमड़ती है। महाशिवरात्रि को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। एक दिन पहले रुद्रपुर पहुंच कमिश्नर व डीआइजी ने भी व्यवस्थाएं देखी थीं। रुद्रपुर मंदिर पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार की ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर लगाई गई है। पूरी व्यवस्था एसडीएम हरिशंकर लाल व सीओ अंशुमन श्रीवास्तव देखेंगे। जबकि यहां कई थानों की पुलिस के साथ ही पुलिस लाइन से भी दारोगा व सिपाहियों के साथ ही पीएसी के जवान की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह महेन मंदिर पर तहसीलदार बरहज की ड्यूटी लगाई गई हैं। जबकि मझौलीराज के दीर्घेश्वर नाथ मंदिर में तहसीलदार सलेमपुर अलका सिंह, नायब तहसीलदार गोपालजी की ड्यूटी लगाई गई हैं। जबकि यहां की व्यवस्थाएं एसडीएम दिशा श्रीवास्तव देखेंगी। यहां सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीओ दीपक शुक्ल सलेमपुर कोतवाली पुलिस के साथ ही कई थानों की पुलिस के साथ तैनात रहेंगे। यहां मंदिर से एक किलोमीटर पहले ही वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दिया जाएगा। एडीएम प्रशासन, एडीएम वित्त एवं राजस्व, मुख्य राजस्व अधिकारी जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किए जाएंगे। उधर सभी मंदिरों में सीसी कैमरे से निगरानी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें