Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsMahashivratri Fair Preparations at Shri Dugdheshwarnath Temple Peace Committee Meeting Held

महाशिवरात्रि मेले में सभी का सहयोग जरूरी-एसडीएम

Deoria News - रुद्रपुर में महाशिवरात्रि मेले की तैयारी के लिए पीस कमेटी की बैठक हुई। एसडीएम हरिशंकर लाल ने सभी से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन जलाभिषेक के लिए पूरी तैयारी में है। इस बार श्रद्धालुओं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 24 Feb 2025 04:38 AM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि मेले में सभी का सहयोग जरूरी-एसडीएम

रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पौराणिक तीर्थ स्थली श्री दुग्धेश्वरनाथ मन्दिर परिसर में दो सप्ताह तक चलने वाले महाशिवरात्रि मेले को लेकर रविवार को रुद्रपुर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक की गई। एसडीएम हरिशंकर लाल ने कहा कि सभी के सहयोग से ही महाशिवरात्रि मेला शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो पाएगा।

उन्होंने कि महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री दुग्धेश्वरनाथ मन्दिर में जलाभिषेक कराने के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ जुटा हुआ है। इसे पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए समाज के सभी लोगों का सहयोग जरूरी है। सीओ अंशुमन श्रीवास्तव ने कहा कि महाशिवरात्रि के दिन जनपद के अलावा दूर दराज से भी बहुत श्रद्धालु यहां जलाभिषेक करने के लिए आते हैं। इसलिए हम सभी लोगों का कर्तव्य होता है कि इसमें सहयोग करें।

कोतवाली प्रभारी रतन कुमार पाण्डेय ने कहा कि इस बार मेला परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन पार्किंग में नि:शुल्क रखे जाएंगे। साथ ही उनके जूता चप्पल को भी नि:शुल्क जमा कराने का इंतजाम किया जा रहा है। बैठक को नायब तहसीलदार अनिल तिवारी, नायब तहसीलदार शिवेन्द्र कुमार कौंडिल्य, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष श्यामजी जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल, सभासद उपेन्द्र कुमार मास्ट, सभासद सज्जाद अली, सभासद अनिल पाण्डेय, रामप्रवेश भारती, सभासद टिंकू पाण्डेय, श्रीकान्त गुप्ता, प्रधान सुरेश कुमार आदि ने संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें