Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsJewelry Store Burglary Thieves Steal Cash and Valuables in Pratappur

आभूषण दुकान से 30 हजार नकदी समेत तीन लाख का आभूषण चोरी

Deoria News - प्रतापपुर के पड़री बाजार में एक आभूषण की दुकान में रात के समय अज्ञात चोरों ने चोरी की। दुकानदार ने सुबह दुकान खोली तो तिजोरी टूटी मिली। चोरों ने 30 हजार रुपए नकद, 30 ग्राम सोना और डेढ़ किलो चांदी चुराई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 24 Feb 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
आभूषण दुकान से 30 हजार नकदी समेत तीन लाख का आभूषण चोरी

प्रतापपुर,हिन्दुस्तान संवाद। श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के पड़री बाजार स्थित एक आभूषण की दुकान में शनिवार रात छत के रास्ते घुसकर अज्ञात चोरों ने नकदी समेत आभूषण चुरा लिया। घटना की जानकारी दुकानदार को सुबह में हुई जब दुकान खोलने पहुंचे। दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।

श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के कड़सरवा बुजुर्ग ग्राम पंचायत के बहेरा टोला निवासी नन्दकिशोर सिंह कुशवाहा पुत्र स्व. भागवत का पड़री बाजार में मकान है। उन्होंने अपने मकान के अलग-अलग कमरे में आभूषण सहित कपड़ा, जूता, चप्पल व बर्तन की दुकान किया है। रोज की भांति वे शनिवार की शाम अपना दुकान बंद कर व मुख्य दरवाजे के बाहर ताला लगाकर घर चले गए। रविवार की सुबह में जब वे दुकान खोलने गए तो आभूषण की दुकान का शटर टूटा हुआ देखकर उन्हें शंका हुआ।

उन्होंने जब अंदर देखा तो तिजोरी का लॉकर टूटा मिला। दुकान का सामान बिखरा देख उनके होश उड़ गए। दुकानदार का कहना है कि चोरों ने सबसे पहले छत पर चढ़कर सीढ़ी के ऊपर बनी कमरा की ऊपरी दीवार में ईंटें हटाकर सुराख बनाया है। उसी सुराख से होकर आते हुए सीढ़ी का दरवाजा तोड़ा है। फिर सीढ़ी से होकर नीचे उतरकर आभूषण की दुकान का शटर तोड़कर अंदर रखे गए तिजोरी को तोड़कर आभूषण उड़ा लिया है।

दुकानदार के मुताबिक चोरों ने दुकान में रखी गई 30 हजार रुपए नकद समेत 30 ग्राम सोना व डेढ़ किलो चांदी चुराया है। इसके अलावा कुछ लोगों द्वारा बंधक रखे गए कुछ पुराने सोना व चांदी को भी चुरा ले गए है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। फिंगर प्रिंट की टीम ने भी जांच-पड़ताल किया है। बाजार के व्यापारियों ने घटना के जल्द पर्दाफाश की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि बाजार में रात के समय दो पुलिसकर्मियों की डियूटी भी रहती है। बावजूद इसके चोरी की घटना चिंताजनक है। श्रीरामपुर थानाध्यक्ष कल्याण सिंह सागर ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें