Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsInspection of Kasturba Residential Girls School by BSA Shalini Srivastava Raises Concerns

कस्तूरबा विद्यालय की जांच में वार्डेन व लेखाकार मिली अनुपस्थित

Deoria News - मेहरौनाघाट(लार)हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत लार में संचालित कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय का सोमवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 24 Feb 2025 07:27 PM
share Share
Follow Us on
कस्तूरबा विद्यालय की जांच में वार्डेन व लेखाकार मिली अनुपस्थित

मेहरौनाघाट(लार)हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत लार में संचालित कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय का सोमवार को बीएसए शालिनी श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की वार्डेन अर्चना सिंह व लेखाकार रत्नप्रिया पांडेय अनुपस्थित मिलीं। जिस पर बीएसए ने नाराजगी जताई। इस दौरान विद्यालय प्रांगण में गंदगी का अंबार देख जिम्मेदारो को फटकार भी लगाई।

बीएसए शालिनी श्रीवास्तव नगर पंचायत लार के वैश्करनी वार्ड में संचालित कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टोर रूम, किचन, बच्चों के बैडरूप, अकाउंट रजिस्टर, अध्यापकों के उपस्थिती रजिस्टर, खाद्यान्न, स्टेशनरी आदि रजिस्टर की गहनता से जांच की। कस्तूरबा विद्यालय में कुल 112 लड़कियों का नामांकन है। बीएसए की जांच में वार्डेन अर्चना सिंह व लेखाकार रत्नप्रिया पांडेय अनुपस्थित मिली। जिसपर बीएसए ने नाराजगी जताई।

उन्होंने अनुपस्थित दोनों कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा। वही विद्यालय प्रांगण में गंदगी देख उन्होंने नाराजगी जाहिर की और जल्द विद्यालय की साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। बीएसए ने बच्चों से भोजन,कॉपी, किताब व पढ़ाई के बारे में भी जानकारी ली। वही कंपोजिट विद्यालय लार का भी बीएसए ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सब जांच में सब ठीक ठाक मिला। सभी अध्यापक स्कूल में मौजूद मिले। बच्चों से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली उनके द्वारा मीले जबाव से बीएसए संतुष्ट रही। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह,शिक्षक गोविंद मिश्र,पूनम यादव,रंजन भारती,अर्चना निगम,अनुराधा चौहान, प्रज्ञा चौबे आदि मौजूद रहे।

बीआरसी का नवीनीकरण देख प्रसन्न दिखी बीएसए

निरीक्षण में लार पहुंची बीएसए शालिनी श्रीवास्तव ने बीआरसी कार्यालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाहर से अंदर तक हो रहे बीआरसी के नवीनीकरण कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया तथा उपस्थित कर्मचारी पंजिका का अवलोकन किया। जिसमें सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए। बीआरसी कार्यालय के नवीनीकरण कार्य की गुणवत्ता पर प्रसन्नता जताई। संबंधित को समयानुसार नवीनीकरण कार्य को जल्द पूर्ण करा लेने का निर्देश भी दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें