तरकुलवा ब्लॉक में बनने वाले आवासीय भवनों का कृषि मंत्री ने किया शिलान्यास
Deoria News - कृषिमंत्री सूर्य प्रताप शाही ने तरकुलवा में 1.35 करोड़ की लागत से आवासीय भवन का भूमि पूजन किया। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 80 दुकानों का वर्चुअल उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि...
तरकुलवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। कृषिमंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शनिवार को ब्लॉक परिसर में कर्मचारियों के रहने के लिए 1.35.34 लाख की लागत से बनने वाले टाइप फर्स्ट आवासीय भवन का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह के स्वरोजगारियों की 80 दुकानों का वर्चुअल उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार गांव, गरीब और किसानों के उत्थान के लिए निरंतर काम कर रही है। सरकार महिलाओं को रोजगार के लिए समूह के माध्यम से 1.5 लाख रुपए तक का ब्याज रहित लोन दे रही है। अकेले तरकुलवा विकास खंड में पांच करोड़ रूपए रोजगार के लिए उपलब्ध कराया है। पहले की सरकारें भाई-भतीजावाद के आधार पर काम करती थीं। पूर्ववर्ती सपा-बसपा की सरकारें यदि प्रयास की होतीं तो आज गांवों का कायाकल्प हो गया होता। आज गांव के गरीब के बेटे-बेटियां पुलिस और विभिन्न विभागों में बगैर घूस के नौकरियां प्राप्त कर रही है। यह सपा की सरकार में कत्तई संभव नहीं होता। कांग्रेस का नारा था आधी रोटी खाएंगे और इंदिरा जी को लाएंगे। आज नरेंद्र मोदी की सरकार ने सबके लिए फ़्री राशन का इंतजाम किया है। आज हमारा नारा है हम पूरी रोटी खाएंगे देश को आगे बढ़ाएंगे।
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख राम आशीष गुप्ता, बीडीओ गुरुशरण श्रीवास्तव, जेई सुधीर कुमार सिंह, मनोज भारती, जीवन पति त्रिपाठी, प्रभाकर राय, भाजपा जिला महामंत्री श्रीनिवास मणि, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष प्रवीण प्रताप मल्ल, मंडल अध्यक्ष दुष्यंत राव, चेयरमैन जनार्दन कुशवाहा, अंबुज शाही, राजेश सेंगर, धीरज मिश्रा, विकास गुप्ता, रणजीत सिंह, राधेश्याम गुप्ता, राम प्रवेश यादव आदि मौजूद रहे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।