Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsFarmers Committee to Protest in Delhi Over Land Issues

दिल्ली पहुंच मंत्री को ज्ञापन देंगे बाईपास प्रभावित किसान

Deoria News - देवरिया में भूमि बचाओ संघर्ष समिति ने निर्णय लिया है कि मार्च के पहले सप्ताह में वे दिल्ली जाकर प्रभावित किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे। अगर कोई पहल नहीं हुई, तो किसान होली के बाद दिल्ली...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 24 Feb 2025 08:31 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली पहुंच मंत्री को ज्ञापन देंगे बाईपास प्रभावित किसान

देवरिया, निज संवाददाता। भूमि बचाओ संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधि मंडल मार्च के प्रथम सप्ताह में दिल्ली जाकर देवरिया बाईपास से प्रभावित किसानों की पीड़ा से संबंधित ज्ञापन राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी या उनके प्रतिनिधि को सौंपेगा। इसके बाद भी कोई सार्थक पहल नहीं किया गया तो होली बाद किसान बसों में भरकर दिल्ली पहुंच मंत्री के कार्यालय का घेराव करेंगे। उक्त निर्णय आज भूमि बचाओ संघर्ष समिति के कोर कमेटी के सदस्यों की महुआनी चौराहे पर पूर्व प्रधान हंसनाथ यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। इसमें सभी किसानों ने निर्णय का समर्थन किया। संयोजक अजीत कुमार त्रिपाठी ने कहा कि बदलते हुए परिवेश में किसान हतोत्साहित नहीं है बल्कि लड़ाई में उनका पूरा विश्वास है। सक्षम अधिकारी के प्रतिनिधि लेखपाल घूम कर यह कह रहे हैं की 28 फरवरी तक जो काश्तकार अपना पेपर जमा नहीं करेगा उसका मुआवजा नहीं मिलेगा। उन्होंने जनता के बीच में गलत तथ्यों पर आधारित भ्रम फैलाने के काम पर रोक लगाने की मांग की। मार्च के तीसरे सप्ताह में किसान बस में भरकर खाने-पीने के सामान को लेकर दिल्ली प्रवास करेंगे। किसान समस्याओं का निर्णय लेकर ही वापस आएंगे। संचालन पूर्व प्रधान कृषिकांत तिवारी ने किया। बैठक में सुग्रीव मिश्रा, राजनाथ यादव, राम आधार, धीरज चौहान, नूर आलम, दीपक चौहान, सुशील राय, दिलीप कुमार राय, सरोजिनी राय मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें