Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria Team Wins Open State Senior Men s Kho-Kho Championship 2025

खो-खो प्रतियोगिता में देवरिया बना चैम्पियन

Deoria News - देवरिया की टीम ने ओपेन स्टेट आमंत्रण सीनियर पुरुष खो-खो प्रतियोगिता में चैम्पियन बनकर सफलता प्राप्त की। प्रतियोगिता 13 से 15 फरवरी 2025 तक हुई। देवरिया ने पहले मेरठ को 12-8, फिर श्रावस्ती को 15-5 से...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 23 Feb 2025 10:24 AM
share Share
Follow Us on
खो-खो प्रतियोगिता में देवरिया बना चैम्पियन

देवरिया, निज संवाददाता। ओपेन स्टेट आमंत्रण सीनियर पुरुष खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 13 से 15 फरवरी 2025 तक स्पोर्ट्स स्टेडियम कासंगज में हुआ। इसमें देवरिया की टीम प्रदेश में चैम्पयिन रही। टीम के खिलाड़ियों के शनिवार को स्टेडियम पहुंचने पर क्रीड़ाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में स्वागत हुआ। देवरिया टीम का पहला मैच मेरठ से खेला गया। इसमें देवरिया की टीम ने 12-8 अंक के अन्तर से मेरठ को हराया। दूसरा मैच देवरिया और श्रावस्ती के बीच मैच खेला गया। इसमें देवरिया की टीम ने एक तरफा 15-5 के अंन्तर से श्रावस्ती को हराने में सफलता प्राप्त किया। सेमीफाइनल मैच देवरिया और गाजीपुर की टीम के बीच खेला गया। इसमें गाजीपुर की टीम पहले अटैक करते हुए निर्धारित समय में पांच अंक हासिल कर लिया। वहीं देवरिया की टीम निर्धारित समय में 8 अंक पाकर फाइनल में प्रवेश करने में सफल रही।

फाइनल मैच देवरिया और मेरठ के बीच खेला गया। इसमें देवरिया की टीम ने 11 -7 अंक के अन्तर से प्रतियोगिता का फाइनल मैच जीत कर चैंपियन रही। देवरिया की ओर से खिलाड़ी कप्तान अमरेश शर्मा, मुकेश मौर्य, रामाश्रय यादव, भास्कर कुशवाहा, मनीष गौड़, सत्येंद्र यादव, अभय वर्मा, विकास कुमार भारती, अभय कुमार, मनीष कुमार, अखिलेश प्रजापति, श्लोक भारती, टीम मैनेजर अम्बरीश पटेल राय ने प्रतिभाग किया। जीत के बाद सभी खिलाड़ी टीम मैनेजर अमरीश पटेल के साथ रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे।

इस दौरान खो-खो देवरिया के सचिव शिवानंद नायक, खो-खो प्रशिक्षिका शालिनी शर्मा, प्रशिक्षक दिवाकर मणि त्रिपाठी, गिरीश चंद्र सिंह, पूजा सिंह, वरिष्ठ सहायक अशोक कुमार सिंह, विजय कुमार पाल आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें