बोले देवरिया : उखड़ी सड़क, टूटी नालियां और गंदगी है मुसीबत
Deoria News - Deoria news : भटवलिया नगर पालिका परिषद देवरिया के पुराने मोहल्लों में है। मोहल्ले के कुछ हिस्सों को छोड़ दिया जाए तो अधिकतर हिस्से गांवों से भी बदतर ह
देवरिया। भटवलिया मोहल्ले की मुख्य सड़क को अगर छोड़ दिया जाए तो अधिकतर सड़कें जर्जर हैं। कुछ सड़कों की गिट्टी उखड़ कर सड़क पर बिखरी हुई हैं, तो कुछ उबड़-खाबड़ हालत में हैं। जल निकासी के इंतजाम ठीक नहीं होने से कुछ लोगों ने अपने घर के सामने गड्ढे खोद रखे हैं। मोहल्ले में जगह-जगह इस तरह के हालात नजर आते हैं। मोहल्ले में शैलेन्द्र प्रजापति के घर से लेकर डॉ. मालिनी के घर तक सड़क निर्माण के लिए दो माह पूर्व से ही गिट्टी बिछा कर छोड़ दियी गई है। शैलेन्द्र ने बताया कि सड़क पर गिट्टी के कारण दो पहिया वाहन चालक अक्सर बाइक लेकर डगमगा जाते हैं, कई बार गिर भी जाते हैं। विश्वनाथ के घर से जितेन्द्र के घर तक सड़क व नाली टूटी है। कुछ ऐसे ही हालात मारर्कण्डेय सिंह के घर से सुभाष के घर तक का भी है। यहां आज तक नाली का निर्माण ही नहीं हो सका हैं। अमित के घर से सिल्लू के घर तक आज भी सड़क नहीं बन पायी है और न ही नाली का निर्माण हो सका है। ये लोग कच्ची सड़क से होकर आने-जाने को मजबूर हैं। दीपनरायण तिवारी के मकान के सामने सड़क पूरी तरह उखड़ चुकी है। रात में इस सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है। पूर्व सभासद मन्ना सिंह के घर के सामने की भी सड़क पूरी तरफ उखड़ चुकी है।
अक्सर चोक रहती हैं मोहल्ले की नालियां : नित्यानन्द पाण्डेय कहते हैं कि मोहल्ले में नालियों की सफाई केवल नाम मात्र की होती है, ठीक से नाली की सफाई न होने से अक्सर नालियां चोक हो जाती हैं। इससे मोहल्ले के लोगों की दुश्वारियां बढ़ जाती हैं। बरसात में तो मुश्किलें और बढ़ जाती है। गंदगी से मच्छर पनपने का भी खतरा बना रहा है।
खाली प्लाटों में भरा है नाली का गंदा पानी : मोहल्ले में करीब दर्जन भर से अधिक ऐसे खाली प्लॉट हैं जिसमें नाली का गंदा पानी भरा हुआ है। नाली का निर्माण न होने से मोहल्ले के लोग खाली प्लाटों में ही पानी बहा रहे हैं। मोहल्ले में संजय गांधी उच्च प्राथमिक विद्यालय के पीछे खाली प्लाट गंदा पानी भरने से तालाब नजर आता है। ऐसा ही हाल मोहल्ले के जितेन्द्र कुमार शाहू के मकान के बगल का भी है।
शिकायतें
1.मोहल्ले की अधिकतर सड़कें टूटी और उबड़-खाबड़ हैं। इन सड़कों पर पैदल चलने में भी लोगों को काफी मुश्किलें का सामना करना पड़ता है।
2.जगह-जगह बिजली के तार लटके हुए हैं। इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
3.अधिकांश जगहों पर आज तक नाली का निर्माण ही नहीं हो सका है। इससे नाली का पानी खाली प्लॉटों में ही बह रहा है।
4.कूड़ा निस्तारण का प्रबंध न होने से मोहल्ले वासी खाली प्लॉटों में कूड़ा फेंक रहे हैं। इससे कॉलोनी में गंदगी का अंबार लगा हुआ है।
5.मोहल्ले की कई गलियों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था न होने से अंधेरा छाया रहता है। इससे लोग रात में घरों से निकलने से परहेज करते हैं।
सुझाव
1.टूटी हुई सड़कों की मरम्मत कराई जाए, जिससे लोगों के आवागमन में सुविधा हो सके।
2.लटके हुए विद्युत तारों को टाइट कर ठीक कराएं, जर्जर और टूटे हुए विद्युत पोल की जगह नए पोल लगवाए जाएंं।
3.पालिका को मोहल्ले में सभी जगह नाली का निर्माण कराने के साथ ही पानी निकासी का उचित प्रबंध कराना चाहिए।
4.मोहल्ले में नगर पालिका द्वारा नियमित कूड़ा उठवाया जाए। कूड़ा फेंकने के लिए मोहल्ले में जगह-जगह डस्टबीन भी लगने चाहिए।
5.जिन सड़कों पर प्रकाश की व्यवस्था नहीं है वहां स्ट्रीट लाइट लगाई जाए। जहां-जहां स्ट्रीट लाइट खराब है उन्हें तत्काल बदला जाए।
लोगों का दुख-दर्द
घर के सामने तार लटके हुए हैं। तार से करंट लगने का खतरा रहता है। सावधानी से आना जाना पड़ता हैं।
सूरज यादव
मोहल्ले में जल निकासी की समस्या सबसे अधिक है। नाली की सफाई न होने से नालियां चोक हो जाती हैं।
बीना देवी
सफाई के नाम पर यहां कुछ नहीं होता है, जगह जगह कूड़े का ढेर लगा है। गंदगी के बीच रहने को मजबूर हैं।
नित्यानन्द पाण्डेय
नियमित सफाई न होने से मेरे घर के अगल-बगल कूड़े का ढेर है। कूड़ें के बीच जानवर विचरण करते हैं।
रामरतन प्रजापति
नाली में सिल्ट जमा होने से पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहने लगता है। इसके चलते दिक्कत होती है।
सुनील पटेल
मेरे घर के सामने खाली पड़ी जमीन कूड़ेदान बन गई है। पूरे मोहल्ले के लोग यहां कूड़ा फेंकते हैं।
कृष्णा जायसवाल
मेरे घर के सामने आज तक प्रकाश की व्यवस्था नहीं हो सकी है, रात में घर से निकलना मुश्किल हो जाता है।
दिव्यांश द्विवेदी
घर से निकलते ही टूटी सड़क से मुख्य मार्ग तक जाना पड़ता है। जो सड़क बनाई जानी है वहां गिट्टी डालकर छोड़ दी गई है।
बेबी पाठक
मेरे घर के अगल- बगल खाली प्लॉट में कूड़े का ढेर लगा हुआ है, जिसमें मच्छर उत्पन्न होते हैं।
नितेश सिंह
नाली व मोहल्लों की सफाई न होने से मेरे घर के बगल में कई दिन तक कूड़ा पड़ा रहता है। इससे दिक्कत होती है।
रंगीलाल
सड़क निर्माण के लिए दो माह से गिट्टी बिछाकर छोड़ दी गई है, यहां पैदल चलना भी मुश्किल है।
विकास प्रजापति
सूअर बाड़े से अक्सर सूअर घूमते हुए मेरे घर तक आ जाते हैं, जिससे मोहल्ले में गंदगी भी फैलती है।
लक्ष्मण जायसवाल
जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से मेरे घर के आसपास बरसात के दिनों में पानी भर जाता है।
सोनू प्रजापति
बोले जिम्मेदार
मोहल्ले में सफाई कर्मियों द्वारा नियमित कूड़ा उठाया जाता है। नाली के लिए प्रस्ताव भेजा गया है, नाली और सड़क की समस्या को जल्द ही दूर कर दिया जाएगा। जर्जर बिजली के खम्भे व लटके तारों के लिए शिकायत करने पर विद्युत विभाग की ओर से अप्रैल तक उसे ठीक करने का आश्वासन दिया गया है।
निर्मला देवी, सभासद,दानोपुर/ भटवलिया
कुछ मोहल्लों में नाली व सड़क की समस्याएं हैं। भटवलिया भी उसी में है। वहां जो भी सड़क व नाली टूटी है उसकी कार्ययोजना तैयार कर मरम्मत कराई जाएगी। जहां तक बिजली के तार और पोल की समस्या है इसके लिए बिजली विभाग के अधिकारियों से बातचीत की जाएगी। प्रयास होगा कि बांस-बल्ली के सहारे आपूर्ति वाले स्थान पर जल्द नया पोल लगे।
संजय कुमार तिवारी, अधिशासी अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।