Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria Initiates Cleanliness Campaign Ahead of Major Festivals Mahashivratri Holi and More

महाशिवरात्रि व होली के दृष्टिगत गांवों में चलेगा स्वच्छता अभियान

Deoria News - देवरिया में महाशिवरात्रि, होलिका दहन और होली जैसे त्योहारों के मद्देनजर गांवों में स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है। निदेशक पंचायती राज ने सभी जिला पंचायत राज अधिकारियों को विशेष सफाई अभियान चलाने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 23 Feb 2025 10:12 AM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि व होली के दृष्टिगत गांवों में चलेगा स्वच्छता अभियान

देवरिया, हिन्दुस्तान टीम।महाशिवरात्रि, होलिका दहन, होली सहित अन्य महत्वपूर्ण त्योहारों को देखते हुए गांवों में स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत सभी गांवों में विशेष व वृहद सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसमें जनप्रतिनिधियों की भी मौजूदगी रहेगी। निदेशक पंचायती राज राजेश कुमार त्यागी ने सभी जिला पंचायत राज अधिकारियों को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। जिला पंचायत राज अधिकारियों को भेजे पत्र में निदेशक ने कहा है कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि, 13 मार्च को होलिका दहन, 14 मार्च को होली, 30 मार्च को हिन्दू नव वर्ष की शुरुआत व आने वाले अन्य पर्व को देखते हुए ग्रामीण अंचलों से होकर निकली नदियों के घाटों की साफ सफाई प्रकाश व्यवस्था व बैरिकेडिंग कार्य जिला/क्षेत्र व ग्राम पंचायत द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा सभी गांवों में विशेष वृहद सफाई अभियान चलाया जाएगा जिसमें जनप्रतिनिधियों को भी

कार्यक्रम का हिस्सा बनाने के लिए अनुरोध किया जाए। इसके अलावा गांवों की गलियों, मजरों, सड़क, विद्यालय, पंचायत भवन, पार्कों व जलाशयों में कूड़ा कचरा नहीं दिखाई देना चाहिए। इसके अलावा ग्राम पंचायतों के सार्वजनिक स्थानों, मंदिरों बाजार हाट वाले स्थानों पर भी कूड़ा कचरा नहीं दिखना चाहिए। वहीं महाकुंभ के दृष्टिगत अन्य जनपदों से प्रयागराज को जाने वाले सभी महत्वपूर्ण मार्गों के सामुदायिक शौचालय साफ सुथरे होने चाहिए। प्लास्टिक थर्माकोल आदि का कचरा नहीं होना चाहिए।

साथ ही गांवों के जलाशयों में गंदा पानी न पहुंचे, सफाई अभियान की गतिविधियों का फोटोग्राफ संदेश सोशल मीडिया पर अपलोड कर शेयर किया जाय। जिले के सभी गांवों में घर घर से कचरा एकत्र कराया जाय। सफाई अभियान के लिए आवश्यक श्रमिकों, मशीनों व संसाधनों का प्रयोग किया जाय। ग्राम पंचायतों में निर्मित सभी सामुदायिक शौचालय पूर्ण रूप से क्रियाशील हो, समय से खोलने व केयरटेकर का नियमित रुप से भुगतान किया जाय। निदेशक ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी व उपनिदेशक पंचायत द्वारा निरंतर इस अभियान की गतिविधियों साफ सफाई का अनुश्रवण किया जाएगा। इसके अलावा अन्य आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें