Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDabang Group Cuts Down Trees in Mahuadiha Victim Seeks Action

12 हरे व 9 सूखे पेड़ कटवा ले गए दबंग

Deoria News - महुआडीह , हिन्दुस्तान संवाद। महुआडीह थाना क्षेत्र के करौदी गांव में करीब दो

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाWed, 29 Jan 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on
12 हरे व 9 सूखे पेड़ कटवा ले गए दबंग

महुआडीह , हिन्दुस्तान संवाद। महुआडीह थाना क्षेत्र के करौदी गांव में करीब दो दर्जन हरे व एक दर्जन सूखे पेड़ दंबंगों द्वारा कटवाकर उठवा लिया गया। मामले में पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी, वन विभाग की टीम ने गांव पहुंच इस प्रकरण की जांच की और उच्च अधिकारियों को जानकारी दी,जिसके बाद अधिकारियो ने आरोपियों पर कार्यवाही कर इसकी रिपोर्ट तलब की है।

गौरीबाजार थाना क्षेत्र के रसौली गांव निवासी सुरेन्द्र कुमार शर्मा की एक जमीन महुआडीह थाना क्षेत्र के करौंदी गांव के बाहर है, जिसमें उनके 12 हरे शीशम व 9 सूखे पेड़ थे। उन्होने वन संरक्षण अधिकारी को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि कुछ दबंग किस्म के व्यक्तियों ने गुंडागर्दी के बल पर पूरे हरे शीशम समेत सूखे पेड़ भी कटवाकर उठवा ले गए हैं।

पीड़ित ने इसकी तहरीर वन विभाग रूद्रपुर रेंज व गौरीबाजार देकर कार्रवाई की मांग की जिसके बाद टीम ने कटे पेड़ की जांच कर उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। मामले में आधिकारियों ने प्रकरण में आरोपियों पर कार्यवाही कर रिपोर्ट तलब की है ।

इस संबंध में वन दारोगा गौरीबाजार अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर गांव में टीम को भेजी गई थी। पेड़ कटवाने का मामला टीम की जांच में सही मिला है,आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें