Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsCrowds Surge at Maharshi Devarha Baba Medical College as Patients Rush for OPD Services

मरीजों की भीड़ से चरमराई व्यवस्था, हड्डी रोग विभाग में धक्का-मुक्की

Deoria News - देवरिया के महर्षि देवरहा बाबा चिकित्सा महाविद्यालय में शनिवार को ओपीडी में मरीजों की भारी भीड़ रही। हड्डी रोग विभाग में धक्का-मुक्की के कारण सुरक्षाकर्मी परेशान रहे। मरीजों की लंबी कतारें लगी रहीं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 23 Feb 2025 10:18 AM
share Share
Follow Us on
मरीजों की भीड़ से चरमराई व्यवस्था, हड्डी रोग विभाग में धक्का-मुक्की

देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में शनिवार को ओपीडी में भीड़ रही। हड्डी रोग विभाग में रोगियों ने पहले दिखाने को लेकर धक्का मुक्की की। इससे सुरक्षाकर्मी सांसत में रहे। मेडिकल कालेज में रोगियों और उनके परिजनों की भीड़ के आगे व्यवस्था बेबस हो गई है। मेडिसीन विभाग, चर्म रोग, ईएनटी से लेकर हड्डी रोग विभाग तक रोगियों की कतार लगी रही। सर्जरी और डेंटल में अपेक्षाकृत रोगियों की संख्या सामान्य रही। मेडिसीन रोग विभाग के कक्ष संख्या एक के सामने से लेकर गैलरी मेंशौचालय के दरवाजे तक रोगियों की भीड़ रही। वहीं ईएनटी में लंबी कतार लगी रही।

इसी तरह हड्डी रोग विभाग के कक्ष संख्या 19 व 21 के सामने लंबी कतार लगी रही। कक्ष संख्या 21 के सामने कतार बेमतलब हो गई थी। एक कतार कक्ष के सामने से लेकर गैलरी में एक्सरे सेंटर से आगे तक लगी हुई थी। वहीं एक अन्य कतार रोगियों ने जबरन लगा ली थी। इसकी देखा देखी अन्य रोगियों ने दो छोटी कतारें बना लीं। बचे हुए लोग दरवाजे को घेरकर खड़े हो गए। यहां तैनात दो सुरक्षार्मी लोगों से व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील करते रहे। पर लोग सुनने को तैयार नहीं थे। एक महिला तो सुरक्षाकर्मी से उलझ पड़ी। वह कतार में न होकर भी पहले अंदर जाने के लिए बहस करती रही। सुरक्षाकर्मियो की अपील का कोई असर रोगियों पर नहीं हो रहा था। इससे नियमपूर्वक कतार में खड़े अन्य रोगी काफी परेशान नजर आ रहे थे।

दुरुस्त हुई एमसीएच विंग की लिफ्ट

मेडिकल कालेज के एमसीएच विंग की लिफ्ट लगभग 20 दिनों बाद पुन: ठीक हो गई। लिफ्ट विगत एक वर्ष से रह रह कर खराब होती रही है। आखिरकार मेंटेनेंस देखने वाली कंपनी के इंजीनियरों ने एक सप्ताह के प्रयास के बाद शनिवार को लिफ्ट को दुरस्त करने में सफलता पा ली। इंजीनियर विगत रविवार से ही लिफ्ट ठीक करने में लगे हुए थे। कुछ स्पेयर पार्ट की कमी के चलते इसमें विलंब हो गया। इसके ठीक होने से गर्भवती व प्रसूताओं को लेबर रूम और ओेटी तक आने जाने में आसानी होगी। वहीं चौथी मंजिल पर बने पैथालॉजी लैब तक सैंपल ले जाने में भी सीढ़ियां नहीं चढ़नी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें