Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsAction Against Officials for Non-Recovery of Fine Imposed on Ex-DIOS Shivchandra Ram

अर्थदंड की वसूली न करने वाले पर होगी कार्रवाई

Deoria News - राज्य सूचना आयुक्त द्वारा तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक शिवचन्द्र राम पर 25 हजार रूपये का अर्थदंड लगाया गया था, लेकिन इसकी वसूली नहीं की गई। अब शिक्षा निदेशक ने दोषी अधिकारियों का ब्योरा मांगा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 23 Feb 2025 09:47 AM
share Share
Follow Us on
अर्थदंड की वसूली न करने वाले पर होगी कार्रवाई

देवरिया, निज संवाददाता। राज्य सूचना आयुक्त द्वारा तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक पर लगाया गया अर्थदंड की वूसली नहीं करने वालों पर कार्यवाही की जायेगी। वर्ष 2017 में तत्कालीन डीआईओएस पर 25 हजार रूपया जुर्माना लगाया गया था। लेकिन सूचना आयोग के निर्देश के बाद भी जुर्माने की राशि वसूली नहीं की गयी और वर्ष 2020 में तत्कालीन डीआईओएस शिवचन्द्र राम रिटायर हो गये। अब शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने अर्थदंड की वसूली नहीं करने वाले दोषी, अधिकारी कर्मचारी का ब्योरा मांगा है। मांगी गयी सूचना नहीं देने पर नारद कुशवाहा नामक व्यक्ति ने राज्य सूचना आयोग में शिकायत किया था। आयोग के निर्देश के बाद भी सूचना नहीं देने पर राज्य सूचना आयुक्त ने 12 सितंबर-17 को तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक शिवचन्द्र राम पर 25 हजार रूपया अर्थदंड लगाया। अर्थदंड की धनराशि डीआईओएस के वेतन से वसूली कर लेखा शीर्षक में जमा कराने का निर्देश दिया गया।

लेकिन तत्कालीन डीआईओएस शिवचन्द्र राम से अर्थदड की धनराशि की न वसूली की गयी और न वेतन ही बाधित किया गया। इस दौरान सितंबर 2020 में डीआईओएस रिटायर भी हो गये। अर्थदंड की वूसली नहीं करने की शिकायत नारद कुशवाहा ने राज्य सूचना आयोग में की। सूचना आयुक्त के निर्देश पर शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने 13 फरवरी-25 को जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र लिखकर शिवचन्द्र राम के कार्यरत रहने के दौरान उनके वेतन से अर्थदंड की धनराशि की वसूली नहीं करने, वेतन बाधित नहीं करने के दोषी अधिकारी, कर्मचारी का नाम, पदनाम सहित ब्योरा मांगा है। जिससे उसके खिलाफ कार्यवाही की जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें