Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria News243 Couples Tie Knot Under Chief Minister s Mass Marriage Scheme in Deoria

एक ही मंडप में 227 जोड़ों ने लिए सात फेरे तो 16 का हुआ निकाह

Deoria News - देवरिया में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 243 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। 227 हिंदू जोड़े ने हिंदू रीति-रिवाज से और 16 मुस्लिम जोड़ों ने निकाह किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सलेमपुर सांसद और...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 25 Jan 2025 03:54 AM
share Share
Follow Us on
एक ही मंडप में 227 जोड़ों ने लिए सात फेरे तो 16 का हुआ निकाह

देवरिया, निज संवाददाता। राजकीय आइटीआई परिसर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 243 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे। इस दौरान 227 हिदू जोड़ों ने हिदू रीति रिवाज से अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए तो 16 मुस्लिम जोड़ों का निकाह हुआ। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने वर-वधु को आशीर्वाद देकर विदा किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर विद्यार्थी, डीएम दिव्या मित्तल, एमएलसी प्रतिनिधि राजू मणि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सांसद ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से गरीब तबके की बेटियों के हाथ पीला करने में दिक्कत नहीं होती है। वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एक महत्वपूर्ण पहल है।

इस योजना की वजह से गरीब बेटियों की शादी भी धूमधाम से हो जाती है। डीएम दिव्या मित्तल ने कहा कि यह प्रदेश सरकार की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। आज इसके माध्यम से एक साथ, एक मंडप में 243 जोड़े एक-दूजे में बंध गए। इस दौरान एसपी विक्रांत वीर, नवीन शाही, लार ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बबलू सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार सोनकर, जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें