Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़country s first AI ready data center will be built in lucknow of UP first phase will start in June

यूपी के इस शहर में बनेगा देश का पहला एआई-रेडी डेटा सेंटर, जून में शुरू होगा पहला चरण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में निवेश अनुकूल वातावरण बना है। इसी क्रम में यूपी में अब देश का पहला एआई डेटा सेंटर की स्थापना होने जा रही है। इससे प्रदेश में आईटी सेक्टर में रोजगार की संभावनाएं काफी बढ़ जाएंगी।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 24 Feb 2025 07:33 PM
share Share
Follow Us on
यूपी के इस शहर में बनेगा देश का पहला एआई-रेडी डेटा सेंटर, जून में शुरू होगा पहला चरण

यूपी की योगी सरकार प्रदेश में विकास और विरासत के सिद्धांत पर लगातार काम कर रही है। एक तरफ धार्मिक शहरों को विकास के नए पंख लगाए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ टेक्नालॉजी को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार काम हो रहा है। इसी क्रम में एक बड़ा फैसला हुआ है। भारत का पहला एआई-रेडी डेटा सेंटर लखनऊ में बनाया जाएगा। चार चरणों में बनने वाले इस डेटा सेंटर का पहला चरण जून में शुरू होगा। भारत के अग्रणी डेटा सेंटर प्रदाता, सिफी इनफिनिट स्पेस लिमिटेड इसे तैयार कर रहा है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने सोमवार को कहा है कि राज्य सरकार लखनऊ में उत्तर प्रदेश का पहला एआई सिटी बना रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में निवेश अनुकूल वातावरण बना है। इस एआई डेटा सेंटर की स्थापना होने के बाद प्रदेश में आईटी सेक्टर में रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी।

उत्तर प्रदेश ने आईआईटी कानपुर, आईआईएम लखनऊ, आईआईटीबीएचयू और आईआईआईटी इलाहाबाद के प्रतिभा केंद्रों का उपयोग कर एक एआई पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के मिशन की शुरुआत की है। इस एआई हब एज डेटा सेंटर के माध्यम से लखनऊ में सिफी का विस्तार इस दृष्टिकोण को साकार करने में एक मील का पत्थर साबित होगा।

ये भी पढ़ें:गिद्धों को लाश, सुअरों को गंदगी, महाकुंभ में जिसने जो तलाशा उसको वो मिलाः योगी

सिफी टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष राजू वेगेस्ना ने कहा कि यह सुविधा हमारे निवेश लक्ष्यों का समर्थन करती है और उत्तर प्रदेश को उत्तर भारत के लिए डेटा सेंटर हब बनाने की राज्य सरकार की महत्वाकांक्षा को दर्शाती है। सिफी 1600 से अधिक भारतीय शहरों में 10,000 से अधिक व्यवसायों को सेवा प्रदान करता है और उत्तरी अमेरिका, यूके और सिंगापुर में इसकी वैश्विक उपस्थिति है।

ये भी पढ़ें:कुंभ और महाकुंभ पर बहस के बीच सीएम योगी ने समझाया मानव, दानव और महामानव का अंतर

क्या है एआई रेडी डेटा सेंटर

एआई-रेडी डेटा सेंटर एक ऐसा डेटा सेंटर है जो आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) के कार्यों के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है। एआई-रेडी डेटा सेंटर में उच्च क्षमता वाले सर्वर, स्टोरेज और नेटवर्किंग सिस्टम लगे होते हैं जो एआई और एमएल कार्यों को तेजी से प्रोसेस करने में मदद करते हैं। एआई-रेडी डेटा सेंटर में डीप लर्निंग और अन्य एआई कार्यों के लिए अत्याधुनिक हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर लगे होते हैं। एआई और एमएल के लिए एआई-रेडी डेटा सेंटर में बड़े पैमाने पर डेटा स्टोरेज और मैनेजमेंट क्षमताएं होती हैं। इसके साथ ही एआई-रेडी डेटा सेंटर में सुरक्षा और गोपनीयता के लिए विशेष इंतजाम होते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें