Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Conspiracy to cause stampede with drone in Ayodhya Ram temple intelligence agencies on alert

अयोध्या राम मंदिर में ड्रोन से भगदड़ मचाने की कोशिश, हफ्तेभर में दूसरी घटना, खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर

  • यूपी के अयोध्या राम मंदिर परिसर में भीड़ के बीच ड्रोन को गिराया गया है। पुलिस ने भगदड़ साजिश की आशंका व्यक्त करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है। हफ्तेभर में राम मंदिर पर ड्रोन उड़ाने की दूसरी घटना है। खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर हैं।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 10:49 AM
share Share
Follow Us on
अयोध्या राम मंदिर में ड्रोन से भगदड़ मचाने की कोशिश, हफ्तेभर में दूसरी घटना, खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर

यूपी के अयोध्या से बड़ी खबर आ रही है। दर्शन-पूजन के लिए राम मंदिर में उमड़ा रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच भगदड़ मचाने की कोशिश का मामला सामने आया है। साजिश के तहत राम मंदिर परिसर में ड्रोन कैमरा गिराया गया है। मामले में पुलिस ने ड्रोन को कब्जे में लेते हुए अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। एक हफ्ते में इस तरह की दूसरी घटना सामने आई है। 10 फरवरी को भी ऐसा ही एक अन्य ड्रोन दर्शन मार्ग के बगल गिराया गया था,जिसमें आरजेबी चौकी प्रभारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

सोमवार कि सुबह राम जन्मभूमि परिसर के भीतर डयूटी प्वाइंट बैचिंग प्लान्ट के पास ड्रोन गिरा दिया। मंदिर परिसर की सुरक्षा में तैनात पुलिस ने ड्रोन को कब्जे में लिया है। एक सप्ताह के दौरान सुरक्षा को लेकर अति संवेदनशील इस क्षेत्र में ड्रोन के गिरने की दूसरी घटना को लेकर एजेसियो के कान खड़े हो गए और भीतरखाने सुरक्षा बलों में हलचल मच गई

पिछली बार दर्शन मार के बगल ही ड्रोन गिराया गया था। जहां पर दर्शनार्थियों की लंबी कतार और भीड़ रहती है। पुलिस का कहना है कि यह कृत्यमहाकुंभ के पलट प्रवाह में अयोध्यापहुंची श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच भगदड़ मचाने की साजिश प्रतीत हो रही है। अगर ऐसा होता तो भारी जन हानि का सामना करना पड़ता। गनीमत रही कि ड्रोन भीड़भाड़ से अलग क्षेत्र में गिरा।

राम जन्मभूमि परिसर स्थित राम जन्मभूमि पुलिस चौकी के प्रभारी सुनील कुमार की ओर से थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि सोमवार को सुबह समय करीब 7 बजे श्रीराम जन्मभूमि परिसर के अन्दर डियूटी प्वाइंट बैचिंग प्लान्ट के पास किसी अज्ञात व्यक्ति नाम पता अज्ञात की ओर से ड्रोन कैमरा को प्रतिबन्धित क्षेत्र में उड़ाते हुये जानबूझ कर गिराया गया। ऐसा प्रतीत होता है कि यक काम आजकल महाकुम्भ प्रयागराज से चल कर अयोध्या आ रहे श्रद्धालुओं की मन्दिर परिसर में भारी भीड़ को देखते हुये किया गया है। जिससे ड्रोन कैमरा गिराने से मन्दिर परिसर में भगदड़ हो जाये व परिसर में भारी संख्या में जनहानि हो जाये।

ये भी पढ़ें:अयोध्या में भारी भीड़, राममंदिर परिसर में नई व्यवस्था बनी, निकास के लिए 3 रास्ते

निकासी के नित नए प्रयोग हो रहे:

अयोध्या में महाकुंभ से लोट रहे श्रद्धालुओं की वजह से भारी भीड़ उमड़ रही है। भीड़ अधिक होने के कारण परिसर से जुड़े सुरक्षा अधिकारी नित नए प्रयोग कर रहे हैं।जिससे श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़े और वे सुलभता से दर्शन कर सकें। क्योंकि इन दिनों प्रतिदिन चार लाख से अधिक श्रद्धालु राम मंदिर में दर्शन कर रहे हैं। प्रवेश से लेकर निकास तक में व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। रामजन्मभूमि पथ काफी चौड़ा है इस मार्ग से होकर श्रद्धालुओं को मंदिर में जाने की सुविधा दी गई है। मेले के पहले दस दर्शन दीर्घा बनी थी लेकिन भीड़ बढ़ने के साथ यह संख्या 15 कर दी गई।सुरक्षा कर्मियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती मंदिर परिसर से श्रद्धालुओं को बाहर करने की हो रही है। क्योंकि हर रामभक्त प्रभु की छवि को कुछ देर निहारना चाहता है। जब कि सुरक्षा अधिकारियों का मानना है कि एक मिनट भी भीड़ का प्रवाह रुकने से संख्या का जमाव बढ़ जाता है। इस लिए भीड़ को चलायमान रखना जरूरी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें