भाजपा नेता के बेटे को पुलिसकर्मियों ने मारपीट कर हाथ तोड़ा, थाने का घेराव
Chitrakoot News - मऊ कस्बे में भाजपा नेता के बेटे आदित्य त्रिपाठी के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट की गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव किया। पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में थे।...

चित्रकूट/मऊ, संवाददाता। मऊ कस्बे में रविवार की देर रात चौराहे पर भाजपा नेता के बेटे को दरोगा व सिपाहियों ने मारपीट कर थाने ले गए और वहां पर भी मारापीटा। जानकारी मिलने पर आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव किया। देर रात तक थाने में हंगामा चलता रहा। पूर्व विधायक ने पहुंचकर सीओ मऊ पर पुलिसकर्मियों को बचाने का आरोप लगाया। एसपी ने संज्ञान लेते हुए आधी रात को दरोगा व सिपाही का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है। इसके साथ ही दोनो को थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया। रविवार की देर रात करीब 11 बजे मऊ कस्बा निवासी भाजपा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष संदीप त्रिपाठी का 17 वर्षीय बेटा आदित्य शंकर त्रिपाठी अपने 16 वर्षीय दोस्त अभिषेक मिश्रा के साथ निमंत्रण कर बाइक से वापस घर लौट रहे थे। चौराहे के पास एक बारात की भीड़ की वजह से निकलने के लिए बाइक का हार्न बजाया। इसी दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बार-बार हार्न बजाने से मना किया। इसी बात को लेकर वाद-विवाद हो गया। भाजपा नेता का आरोप है कि उनके बेटे के साथ एसआई हरीशंकर राम, सिपाही प्रवीण पांडेय, होमगार्ड रामनरेश व तीन अन्य पुलिसकर्मियों ने शराब के नशे में मारपीट की और थाने ले गए। वहां भी डंडे व बेल्ट से बेरहमी से मारपीटा गया। जिससे बेटे को गंभीर चोट आई है। मारपीट में बेटे आदित्य का हाथ टूट गया। भाजपा नेता ने घटना की जानकारी पूर्व विधायक आनंद शुक्ला को दी। इसके बाद थाने पहुंचकर बेटों की हालत देखी तो वह आक्रोशित हो गए। कुछ ही देर में करीब एक सैकड़ा लोगों की भीड़ जुट गई। पूर्व विधायक आनंद शुक्ला भी मौके में पहुंचे। आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं व आम लोगों ने थाने को घेर लिया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। करीब दो घंटे तक हंगामा चला। जानकारी पर पहुंचे सीओ मऊ यामीन अहमद व प्रभारी निरीक्षक विनोद राय ने किसी तरह मामले को संभालने का प्रयास किया। लेकिन भाजपाई मारपीट करने वाले दरोगा व सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। पूर्व विधायक ने फोन के जरिए एसपी अरुण सिंह को अवगत कराया। आधी रात के बाद करीब दो बजे सब इंस्पेक्टर व सिपाही को लेकर सीओ मऊ मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। यहां पूर्व विधायक की मौजूदगी में दोनो के ब्लड का सैंपल लिया गया है। पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि सीओ मऊ पुलिसकर्मियों को बचाने का प्रयास कर रहे है। अगर इस मामले में पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर कार्रवाई नहीं की गई तो पार्टी कार्यकर्ता के सम्मान में वह आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे।
दोनो पक्षों ने दी तहरीर, दर्ज किया जा रहा मुकदमा
बेटे के साथ हुई मारपीट के मामले में भाजपा नेता संदीप त्रिपाठी ने थाने में तहरीर दी है। वहीं दूसरी ओर कांस्टेबिल प्रवीण पांडेय ने भी तहरीर दिया है। जिसमें आरोप लगाया कि भाजपा नेता ने उसके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट किया है। प्रभारी निरीक्षक मऊ ने बताया कि दोनो तरफ से तहरीर मिली है। सिपाही को भाजपा नेता ने थप्पड़ मारा है। सीसीटीवी फुटेज में यह साफ दिख रहा है। दोनो तरफ से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
एसपी बोले: पूरे मामले की एएसपी करेंगे जांच
एसपी अरुण कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने पूरे मामले की जांच एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी को सौंपी है। कहा कि चौराहे में जाम जैसी स्थिति रही है। उसी समय बारात भी निकल रही थी। हार्न बजाने से मना करने पर बाइक सवारों ने पुलिसकर्मियों को गालीगलौज किया है। चौराहे से थाना एवं सीएचसी तक कई जगह लगे सीसीटीवी लगे है। जिनके फुटेज लेकर मामले की जांच कराई जा रही है। सिपाही के साथ मारपीट सीसीटीवी फुटेज में सामने आई है। एसआई हरीशंकर राम व सिपाही प्रवीण पांडेय को मेडिकल परीक्षण के बाद थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।