Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsVillagers Protest Against Land Consolidation in Chitrakoot

चकबंदी के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

Chitrakoot News - चित्रकूट के बक्टा बुजुर्ग गांव के लोगों ने समाजसेवी विशाल भाई की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचकर चकबंदी के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर बताया कि गांव में चकबंदी लायक जमीन नहीं बची है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटWed, 1 Jan 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
चकबंदी के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

चित्रकूट, संवाददाता। सदर तहसील कर्वी के बक्टा बुजुर्ग गांव के लोगों ने समाजसेवी विशाल भाई की अगुवाई में लामबंद होकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर चकबंदी के विरोध में नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। डीएम को संबोधित ज्ञापन एडीएम न्यायिक को देकर अपनी समस्या बताई। अवगत कराया कि गांव में चकबंदी लायक जमीन नहीं बची है।

ज्ञापन में ग्रामीणों ने अवगत कराया कि उनके गांव की ज्यादातर अच्छे किस्म की जमीन डिफेंस कारिडोर में अधिग्रहीत कर ली गई है। इसके अलावा राम पथ गमन का निर्माण भी उनके गांव के पास से हो रही है। जिससे बची हुई काफी जमीन अब इसमें अधिगृहीत हो चुकी है। मौजूदा समय पर गांव में करीब एक चौथाई हिस्सा ही जमीन किसानों के पास खेती के लिए बची है। अगर चकबंदी नहीं रोकी गई तो आने वाले समय में भूखों मरना पड़ेगा। क्योंकि अब जो भी जमीन है, उसमें नदी, नाले होने की वजह से समतल नहीं है। यह जमीन चकबंदी के लिए ठीक नहीं है। इसके बाद भी चकबंदी सीओ और लेखपाल जबरदस्ती दबाव बनाकर चकबंदी करना चाह रहे हैं। प्रदर्शन में सतीश, कमला शंकर शुक्ला, जगनंदन प्रसाद, रामनरेश, विद्यासागर, रामसुख, रामचंद्र, वीरेंद्र प्रसाद, मनीष कुमार, गनपति सिंह, बंशीलाल, योगेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें