चित्रकूट में जाम से नहीं मिल रही निजात, दूसरे प्रांतों से धर्मनगरी पहुंचा रेला
Chitrakoot News - धर्मनगरी चित्रकूट में पिछले एक पखवाड़े से जाम की स्थिति बनी हुई है। प्रयागराज महाकुंभ से श्रद्धालुओं का आगमन बढ़ रहा है, जिससे हाईवे पर लंबी वाहनों की कतारें लग रही हैं। शाम होते ही जाम से शहर...
चित्रकूट, संवाददाता। भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में पिछले करीब एक पखवारे से जगह-जगह जाम की स्थिति बनी हुई है। प्रयागराज महाकुंभ से दूसरे प्रांतों के श्रद्धालुओं का रात-दिन बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के रास्ते हाईवे से होकर आवागमन चल रहा है। शाम होते ही हाईवे में वाहनों की लगने वाली लंबी लाइन के दौरान पूरा शहर जाम से जूझने लगता है।
गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा आदि प्रांतों से सर्वाधिक श्रद्धालुओं का आगमन धर्मनगरी होकर प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए हो रहा है। ज्यादातर श्रद्धालु वापस लौटकर धर्मनगरी चित्रकूट घूमने आ रहे है। रोजाना शाम से ही हाईवे में जाम की स्थिति बन रही है। रविवार की शाम से देर रात तक हाईवे में जाम लगा रहा। मुख्यालय के बेड़ीपुलिया, मंदाकिनी पुल, पुरानी बाजार, धनुष चौराहा, पटेल तिराहा तक वाहनों की लंबी लाइनें लगी रही। धर्मनगरी चित्रकूट में भी भीड़ के कारण सीतापुर में सड़कों के किनारे वाहनों के खड़े होने से आवागमन मुश्किल हो रहा है। रामघाट में श्रद्धालु मंदाकिनी स्नान कर भगवान कामदनाथ के दर्शन कर परिक्रमा लगा रहे है। हनुमान धारा, गुप्त गोदावरी, सती अनुसुइया आदि में भी जाम की स्थिति दिन भर बन रही है। यूपी-एमपी प्रशासन को ट्रैफिक कंट्रोल में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। डीएम शिवशरणप्पा जीएन, एसपी अरुण कुमार सिंह, एडीएम उमेशचंद्र निगम, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी समेत सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट रात-दिन व्यवस्थाओं को संभालने में जुटे है। रविवार की देर रात तक डीएम-एसपी खुद मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।