छात्रा के साथ छेड़खानी कर जबरिया शादी का बनाया दबाव
Chitrakoot News - चित्रकूटद्। संवाददाता सीमा से सटे एमपी के चित्रकूट थाना क्षेत्र की रहने वाली,चित्रकूटद्। संवाददाता सीमा से सटे एमपी के चित्रकूट थाना क्षेत्र की रह

चित्रकूटद्। संवाददाता सीमा से सटे एमपी के चित्रकूट थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा युवक से परेशान होकर कालेज जाना बंद कर दिया है। राह चलते छेड़खानी और धमकियों से परेशान होकर छात्रा ने युवक के खिलाफ चित्रकूट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। लेकिन एमपी पुलिस ने अभी तक युवक को गिरफ्तार नहीं किया है।
एक कंप्यूटर कॉलेज में बीसीए प्रथम वर्ष की छात्रा अपने ही कॉलेज में पढ़ने वाले युवक से परेशान है। युवक उसी कालेज में बीसीए फाइनल वर्ष का छात्र है। चित्रकूट थाना क्षेत्र के कामता के रहने वाले युवक ने राह चलते छात्रा के साथ कई बार छेड़खानी की। विरोध करने पर छात्रा पर शादी के लिए दबाव बनाया। जब छात्रा ने मना किया तो युवक ने उसके भाई व पिता को जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित छात्रा ने परेशान होकर चित्रकूट थाने में तहरीर देकर युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया। लेकिन अभी तक पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार नहीं किया है। छात्रा का कहना है कि युवक लंबे समय से उसका पीछा कर रहा था। कॉलेज में मौका पाते ही उसके साथ छेड़खानी करता था। चित्रकूट थाना पुलिस का कहना है कि छात्रा की शिकायत पर युवक के खिलाफ छेड़छाड़, धमकी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। युवक की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।