Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsJhansi Defeats Rewa by 90 Runs in Subhash Challenge Cup Quarterfinal

झांसी ने रीवा को 90 रन से हराकर सेमी फाइनल में बढ़ाए कदम

Chitrakoot News - चित्रकूट में सुभाष चैलेंज कप के क्वॉर्टर फाइनल में झांसी ने रीवा को 90 रन से हराया। झांसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए। रीवा की टीम 86 रन पर ऑल आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच संदीप रहे। बुधवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटWed, 1 Jan 2025 08:50 AM
share Share
Follow Us on
झांसी ने रीवा को 90 रन से हराकर सेमी फाइनल में बढ़ाए कदम

चित्रकूट, संवाददाता। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जन्म स्मृति में चल रहे सुभाष चैलेंज कप में ग्रुप बी का क्वॉर्टर फाइनल मैच रीवा और झांसी के बीच खेला गया। जिसमें झांसी ने रीवा टीम को 90 रन से बुरी तरह हरा दिया और सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया। बुधवार को राज्य स्तरीय दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत के साथ चार टीमों के बीच दो लीग मैच खेले जाएंगे।

स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे टूर्नामेंट के दौरान मंगलवार को झांसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 176 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए संदीप ने 61 गेंद में 69 रन व उत्कर्ष ने 22 गेंद में 29 रन की शानदार पारी खेली। रीवा टीम से गेंदबाजी करते हुए आशीष ने पांच ओवर में 29 रन देकर दो विकेट और प्रियांश ने पांच ओवर में 33 रन देकर दो विकेट लिया। जवाब में उतरी रीवा की टीम 18.2 ओवर में केवल 86 रन बना सकी। टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए नवीन ने 28 गेंद में 28 रन और शुभम ने 17 गेंद में 23 रन बनाए। झांसी के गेंदबाज अनुज ने चार ओवर में 10 रन देकर तीन विकेट व शकील ने तीन ओवर में 12 रन देकर दो विकेट चटकाए। इस तरह झांसी ने मुकाबले को 90 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच झांसी के संदीप रहे। अंपायर की भूमिका ऋषि यादव और फिरोज अंसारी ने निभाई। मुख्य अतिथि सदर विधायक अनिल प्रधान, बीपी सिंह, समाजसेवी रामबाबू गुप्ता, मनोज द्विवेदी, अनीता सिंह, अतुल रैकवार आदि ने पहुंचकर दोनो टीमों के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुभारंभ कराया। दीपक मिश्रा स्कोरर, सौरभ नाहर कमेंटेटर के अलावा लोकेश सिंह, राहुल सोनी, आदेश, अनुराग, रानू आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें