विद्युट शार्टसर्किट से लगी आग, मकान समेत गृहस्थी जलकर खाक
Chitrakoot News - चित्रकूट के खंडेहा गांव में विद्युत शार्टसर्किट से आग लगने से एक घर और उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग ने तेजी से फैलते हुए घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर, पिकअप और हार्वेस्टर को भी जला दिया।...

चित्रकूट, संवाददाता। मऊ थाना क्षेत्र के खंडेहा गांव में विद्युत शार्टसर्किट से अचानक लगी आग से मकान समेत पूरी गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। घर के बाहर खड़े पिकअप, ट्रैक्टर और हार्वेस्टर भी जल गए। सूचना पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
खंडेहा निवासी वीरेन्द्र सिंह का गोदाम चौराहा के पास मकान बना है। वह सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद गांव में रहकर खेती करते है। बताते हैं कि फसल की कटाई-मडाई के बाद वह हार्वेस्टर चलाने वाले मजदूरों को छोड़ने प्रतापगढ़ चले गए थे। घर में उनकी पत्नी अरुणा अकेली मौजूद थी। बताते हैं कि गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे विद्युत शार्टसर्किट से अचानक मकान में आग गई। हवा तेज चलने की वजह से आग ने तेजी पकड़ी और पूरे मकान को आगोश में ले लिया। बाहर खड़े ट्रैक्टर, पिकअप व हार्वेस्टर, जनरेटर भी आग की चपेट में आने से जल गए। इसके साथ ही घर के भीतर रखा गृहस्थी का सामान भी जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग तेजी पकड़ रही थी। जिससे अन्य मकानों को चपेट में लेने की आशंका से ग्रामीणों में हड़कंप मचा रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।