Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsDr BK Jain Honored by Indian Medical Association for Padma Shri Selection

पद्मश्री में चयन होने पर डॉ. बीके जैन को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने किया सम्मानित

Chitrakoot News - चित्रकूट में, सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय के निदेशक डॉ बीके जैन को पद्मश्री में चयन होने पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में डॉ जैन के कार्यों की सराहना की गई और उन्हें प्रशस्ति...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटTue, 25 Feb 2025 09:14 AM
share Share
Follow Us on
पद्मश्री में चयन होने पर डॉ. बीके जैन को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने किया सम्मानित

चित्रकूट, संवाददाता। सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड के निदेशक डॉ बीके जैन का पद्मश्री में चयन होने पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सतना की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ गुरु पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डा बीके जैन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ राकेश अग्रवाल ने कहा कि डॉ जैन सरल, सहज और कठोर परिश्रम करने वाले अपने स्टॉफ के कुशल मुखिया है। आने वाली पीढ़ी को डॉ जैन से सीख लेने की जरुरत है। डा आरके नेमा ने नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में डा जैन के किए गए कार्यों को बताते हुए उन्हें एक सफल प्रशासक बताया। डा प्रवीण श्रीवास्तव ने उनके साथ अपने व्यक्तिगत संबंधों और सामाजिक दायित्वों पर चर्चा की। डा आलोक जैन ने प्रशस्ति पत्र पढ़ा, जिसे डा एनपी तिवारी ने लिखा था। कार्यक्रम का संचालन डा विजेता राजपूत ने किया। डा बीके जैन ने कहा कि उनको मिलने वाला यह सम्मान गुरु के आशीर्वाद की सफलता का आधार है। युवा पीढ़ी को लगन और परिश्रम के साथ कार्य करने की उन्होंने प्रेरणा दी। समापन पर डा आलोक खन्ना ने डा जैन के योगदान को सराहा। इस दौरान डा सुनील कारखुर, डा हेमंत पांडेय, डा हरि अग्रवाल, डा ज्योत्सना जैन, डा जीपी सिंह, डा आरएस त्रिपाठी, लक्ष्मी त्रिपाठी, डा पीके पाठक, डा महेंद्र सिंह, विनीता सिंह, डा वीके गांधी, डा प्रवीण श्रीवास्तव, डा रजनीश जायसवाल, डा सुमन जैन, डा मनीषा अग्रवाल, डा देवेश अग्रवाल, डा प्रतिमा अग्रवाल, डा ललित गुप्ता, डा सुनीता गुप्ता, डा हरकरण बाबा आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें