लोक अदालत में अधिक से अधिक वाद निस्तारण पर जोर
Chitrakoot News - विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट ने अधिकारियों के साथ की बैठक प्राधिकरण की ओर से अगले महीने 10 मई को होने वाली लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निस्

चित्रकूट, संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से अगले महीने 10 मई को होने वाली लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण का प्रयास अधिकारी कर रहे है। इस संबंध में नोडल अधिकारी लोक अदालत विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट राममणि पाठक ने विभागीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें निस्तारण के लिए अधिक से अधिक वाद चिन्हित करने पर जोर दिया गया। नोडल अधिकारी ने कहा कि लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर निस्तारण करना है। इसके लिए सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधित समस्त ऐसे मामले, जिनकों लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित किया जा सके, उनको अधिक से अधिक चिन्हित कराएं। उनमें पक्षकारों को कम से कम दो बार नोटिस तामीला कराते हुए लोक अदालत में निस्तारित करने का प्रयास करें। प्राधिकरण सचिव अपर जिला जज नीलू मैनवाल ने कहा कि लोक अदालत में शमनीय अपराधिक, मोटर एक्सीडेंट क्लेम, श्रम, बैंक वसूली, विद्युत अधिनियम और जल, सर्विस मैटर्स, परिवारिक व वैवाहिक, भूमि अधिग्रहण, राजस्व, चकबंदी, किराएदारी, सुखाधिकार, स्थायी निषेधाज्ञा व सिविल, मनी वसूली, विनिर्दिष्ट अनुतोष, मोटर वाहन ई-चालान व लघु अपराधिक, प्री-लिटिगेशन के माध्यम से ऐसे वाद जो अभी न्यायालय के समक्ष नही आए, उपभोगता फोरम तथा आर्बिट्रेशन संबंधित वादों का निस्तारण किया जाना है। कहा कि आगामी 26 अप्रैल को विद्युत अधिनियम के लंबित शमनीय दांडिक एवं अपराधिक मामलों के निस्तारण के लिए विशेष लोक अदालत आयोजित की जा रही है। बैठक में अधिशाषी अभियंता जल संस्थान डीके सत्संगी, निर्भय सिंह विधिक माप विज्ञान, दीपक सिंह अधिशाषी अभियंता विद्युत, लाल जी यादव ईओ नगर पालिका, बीएल गुप्ता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।