Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Children cried bitterly on the retirement of the principal in basti

34 साल की सेवा के बाद भावुक विदाई, प्रिंसिपल के रिटायरमेंट पर फूट-फूट कर रोए बच्चे

बस्ती के एक कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को ऐसा नजारा दिखा, जिससे हर किसी की आंख नम हो गई। दरअसल स्कूल के वार्षिकोत्सव के साथ ही प्रिंसिपल रिटायर हो रहे थे। जब वह जाने को निकले तो स्कूली बच्चे फूट-फूटकर रो पड़े।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 2 April 2025 11:03 PM
share Share
Follow Us on
34 साल की सेवा के बाद भावुक विदाई, प्रिंसिपल के रिटायरमेंट पर फूट-फूट कर रोए बच्चे

यूपी के बस्ती जिले के हर्रैया ब्लॉक के कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ेरिया कुंवर में बुधवार को ऐसा नजारा दिखा, जिससे हर किसी की आंख नम हो गई। मौका था स्कूल के वार्षिकोत्सव के साथ ही प्रधानाध्यापक सत्यराम वर्मा की सेवानिवृत्त होने का। 31 मार्च को विद्यालय में 34 वर्षों की सेवा के उपरांत सेवानिवृत्त हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक को विधायक अजय सिंह ने सम्मानित कर विदाई दी। स्कूल कैम्पस से जब प्रधानाध्यापक जाने को निकले तो स्कूली बच्चे फूट-फूटकर रो पड़े। गले लगाकर रोते बच्चों को देख रिटायर प्रधानाध्यापक की आंखें भी भर आई। वह बच्चों को समझाते रहे, लेकिन बच्चे उन्हें स्कूल से जाने ही नहीं देना चाह रहे थे।

कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ेरिया कुंवर में बुधवार को शिक्षक सम्मान एवं वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हर्रैया विधायक अजय सिंह विशिष्ट अतिथि सर्जन दीनानाथ पटेल, खंड शिक्षा अधिकारी विजय आनंद और बड़कऊ वर्मा, विनोद वर्मा आदि ने किया। विधायक ने सेवानिवृत्त शिक्षक सत्यराम वर्मा के कार्य और व्यवहार की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया और अन्य शिक्षकों को उनसे सीख लेने की सलाह दिया।

ये भी पढ़ें:चलो बुलावा आया है...भजन गाते समय गायक ने दम तोड़ा, हार्ट अटैक से मौत की आशंका
ये भी पढ़ें:मकान ढहाने के मामले में आजम खान को राहत, हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक
ये भी पढ़ें:यूपी में किसानों के लिए खुशखबरी, 30 जून तक घर बैठे बेच सकेंगे फसल

उन्होंने शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर परिषदीय शिक्षकों की अटूट मेहनत है, जिसके कारण आज बच्चे नवोदय विद्यालय से लेकर बड़ी-बड़ी छात्रवृत्ति और प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना परचम लहरा रहे हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा, जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव व अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम बाद जब प्रधानाध्यापक की विदाई कार्यक्रम शुरू हुआ तो स्कूली बच्चे उनसे लिपट-लिपट कर रोने लगे। रिटायर होने के बाद भी अपने शिक्षक को स्कूल से न जाने देने का प्रयास करते बच्चों को समझा पाना मुश्किल हो रहा था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें